सिरसाः लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में आरोप प्रयारोप का दौर जारी है. सिरसा पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साध. उन्होंने कहा की आज प्रदेश की जनता का भाजपा से मोहभंग हो गया है, इनेलो पार्टी पूरी तरह से खत्म हो गई है. जिससे अब जनता कांग्रेस को चुनेगी.
जेजेपी को मिले चुनाव चिन्ह पर तंज कसते हुए अशोक तंवर ने कहा की इनकी चप्पल इनके साथ-साथ भाजपा के काम आएगी. वहीं अरविंद शर्मा के भाजपा में शामिल होने पर अशोक तंवर बोले अरविंद शर्मा कांग्रेस को छोड़कर बसपा में शामिल हो गए थे, अब वो भाजपा में शामिल हुए है. तंवर ने कहा कि अरविंद शर्मा कांग्रेस में आना चाहते थे लकिन हमने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल नहीं किया क्योंकि वो पहले कांग्रेस को छोड़कर चले गए थे.