सिरसा: मुंबई में रिपब्लिक भारत के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को महाराष्ट्र पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद राजनेताओं द्वारा महाराष्ट्र सरकार के ऊपर कड़ी प्रतिक्रिया दी जा रही है. इसी संदर्भ में प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद अशोक तंवर ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों और मीडिया हाउसेस के मालिकों को बिना किसी पक्षपात के काम करना चाहिए. आज के हालात बिलकुल नाजुक हैं और कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से फेल हो गयी है.
वहीं बरोदा उपचुनाव के ऊपर अशोक तंवर ने कहा कि जनता बीजेपी से पूरी तरह नाराज है, लेकिन कुछ कांग्रेसी बीजेपी के साथ मिलकर बीजेपी को जिताने की कोशिश कर रहे हैं. उनका की जो लोग मिले हुए हैं. वो बीजेपी को फायदा पहुंचाने की कोशिशों में लगे हुए हैं.
वहीं उन्होंने राजनीति में वापसी और नई पार्टी के गठन पर कहा कि मौजूदा समय बहुत नाजुक समय है और हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है. किसान, मजदूर और व्यापारी सड़कों पर हैं और लोग बदलाव चाहते हैं . लोग नए विकल्प को देख रहे हैं. हम इसी कोशिश में लगे हुए हैं कि हम इस प्रदेश और देश में नए विकल्प के रूप में उभर कर सामने आएं.
बता दें कि, अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर गृह मंत्री अनिल विज ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अरनव गोस्वामी की गिरफ्तारी सीधा स्वतंत्र मीडिया पर प्रहार है.
ये भी पढ़ें: पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी सीधा स्वतंत्र मीडिया पर प्रहार- विज