सिरसा: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम द्वारा मांगी गई पैरोल पर दिवंगत पत्रकार रामचंदर छत्रपति के पुत्र अंशुल छत्रपति ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर गुरमीत राम रहीम को पैरोल दी गई तो वो इसका विरोध करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे.
'राम रहीम से परिवार को खतरा'
अंशुल छत्रपति ने कहा की पैरोल के लिए गुरमीत राम रहीम ने खेती का जो आधार बनाया है, वो गलत है. एक रिपोर्ट में ये बात सामने आयी है कि गुरमीत राम रहीम के नाम कोई जमीन नहीं है. अंशुल ने ये भी कहा कि अगर गुरमीत राम रहीम जेल से बाहर आता है तो उन्हें और उनके परिवार को खतरा है.
'नेताओं का राम रहीम की वकालत करना गलत'
अंशुल छत्रपति का कहना है कि हरियाणा सरकार के मंत्री जो राम रहीम की पैरोल पर वलाकत कर रहे हैं उन्हें ऐसे व्यक्ति की वकालत नहीं करनी चाहिए. क्योंकि राम रहीम के बाहर आने से लॉ एंड आर्डर खराब हो सकता है.
सीएम मनोहर लाल से गुजारिश
वहीं उन्होंने सीएम मनोहर लाल से गुजारिश करते हुए कहा कि राम रहीम को लेकर बिल्कुल भी रिआयत न बरती जाए़