सिरसा: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के प्रदूषण के लिए काफी हद तक हरियाणा में जल रही पराली को मानते हैं. आए दिन अरविंद केजरीवाल पराली पर हरियाणा सरकार को घेरते रहते हैं. अब हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.
विज ने केजरीवाल को बताया नौटंकीबाज
सिरसा में ग्रीवेंस मीटिंग में पहुंचे गृहमंत्री अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नौंटकीबाज बताया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल मार्केटिंग पॉलिटिक्स करते हैं. वो दिल्ली में रहते हैं, इसलिए मीडिया उनसे आए दिन बढ़ रहे प्रदूषण पर सवाल करती है, लेकिन इसके लिए वो हरियाणा को जिम्मेदार ठहरा देते हैं.
'दिल्ली के प्रदूषण के लिए पराली नहीं जिम्मेदार'
अनिल विज ने कहा कि केजरीवाल बताएं कि हरियाणा में पराली तो सिर्फ 15 दिन ही जलाई जाती है, लेकिन दिल्ली में आज भी प्रदूषण उच्च स्तर पर है. दिल्ली के लोग दूषित हवा में जी रहे हैं. इसके लिए आखिर कौन जिम्मेदार है?
ये भी पढ़िए: भिवानी में रोडवेज कर्मचारियों ने किलोमीटर स्कीम का किया विरोध, यात्रियों को हुई परेशानी
प्रदूषण कम करने पर काम करें केजरीवाल-विज
अनिल विज ने आगे कहा कि सर्वे के मुताबिक हरियाणा में पराली 15 से 18 दिन ही जलाई जाती है, लेकिन दिल्ली में प्रदूषण साल भर रहता है. ऐसे में प्रदूषण के लिए पराली को दोष देना ठीक नहीं है. विज ने कहा कि हरियाणा सरकार पराली नहीं जले इसके लिए प्रयास कर रही है. वैसे ही दिल्ली के मुख्यमंत्री भी बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने पर काम करें.