ETV Bharat / state

डॉक्टर के अपशब्द कहने पर भड़के एंबुलेंस ऑपरेटर्स और ड्राइवर, चक्का जाम कर माफी मांगने की मांग

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 9, 2024, 8:04 PM IST

Ambulance Strike in Sirsa: सिरसा सिविल अस्पताल में एंबुलेंस ऑपरेटर्स और ड्राइवरों ने हड़ताल शुरू कर दी है. उन्होंने अस्पताल के एक डॉक्टर पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया है. उनकी मांग है कि जब तक डॉक्टर सबके सामने माफी नहीं मांगता हड़ताल जारी रहेगी.

Ambulance Strike in Sirsa
Ambulance Strike in Sirsa
सिरसा में सिविल अस्पताल में एंबुलेंस चालक हड़ताल

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में सिविल अस्पताल में एंबुलेंस चालक हड़ताल पर हैं. एंबुलेंस चालकों का कहना है कि अस्पताल के एक डॉक्टर ने कंट्रोल रूम ऑपरेटर के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया. जिसके चलते एंबुलेंस ऑपरेटरों और चालकों में रोष फैल गया है. सिविल सर्जन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. डिप्टी सीएमओ डॉ. बुधराम का कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, कंट्रोल रूम में ऑपरेटर विकास कुमार ड्यूटी पर थे. उसके पास एक मरीज की कॉल आई थी. उसने कहा कि एम्स दिल्ली जाना है. विकास कुमार का कहना है कि एम्स में स्पेशल एंबुलेंस जाती है. गोरीवाला से एक एंबुलेंस सिरसा आ रही थी. चालक से बात की तो उसने कहा कि 8 मिनट एंबुलेंस सिविल अस्पताल में पहुंच जाएगी.

इसके बाद ड्यूटी डॉक्टर का फोन आया, उसने पूछा कि मरीज के लिए एंबुलेंस गाड़ी अभी तक क्यों नहीं लगाई गई. ऑपरेटर विकास ने डॉक्टर से कहा कि एएमटी दीपक आ रहा है चंद मिनट में एंबुलेंस भी आ जाएगी. विकास का कहना है कि उसने डॉक्टर को सर कहकर बात की तो डॉक्टर कंट्रोल रूम में आकर धमकी देने लगे. विकास ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने उसके साथ बदतमीजी की और अपशब्दों का इस्तेमाल किया.

इसके बाद सभी ऑपरेटरों व एंबुलेंस चालकों को पता चला तो उनमें रोष फैल गया और चक्का जाम कर हड़ताल शुरू कर दी. चक्का जाम होने से एक भी एंबुलेंस सिविल अस्पताल के बाहर नहीं गई. इस घटना के बारे में अस्पताल प्रशासन को सूचित किया गया है. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं. डिप्टी सीएमओ डॉ. बुधराम ने बताया कि लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. मामले में जांच कर दोषी के खिलाफ जल्दी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में रिश्वतखोरों पर शिकंजा, ACB के इंस्पेक्टर समेत 2 को घूस लेते किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: हरियाणा में स्वाइन फ्लू के 3 मरीज मिलने से हड़कंप, 52 लोगों के सैंपल लिए गए

सिरसा में सिविल अस्पताल में एंबुलेंस चालक हड़ताल

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में सिविल अस्पताल में एंबुलेंस चालक हड़ताल पर हैं. एंबुलेंस चालकों का कहना है कि अस्पताल के एक डॉक्टर ने कंट्रोल रूम ऑपरेटर के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया. जिसके चलते एंबुलेंस ऑपरेटरों और चालकों में रोष फैल गया है. सिविल सर्जन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. डिप्टी सीएमओ डॉ. बुधराम का कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, कंट्रोल रूम में ऑपरेटर विकास कुमार ड्यूटी पर थे. उसके पास एक मरीज की कॉल आई थी. उसने कहा कि एम्स दिल्ली जाना है. विकास कुमार का कहना है कि एम्स में स्पेशल एंबुलेंस जाती है. गोरीवाला से एक एंबुलेंस सिरसा आ रही थी. चालक से बात की तो उसने कहा कि 8 मिनट एंबुलेंस सिविल अस्पताल में पहुंच जाएगी.

इसके बाद ड्यूटी डॉक्टर का फोन आया, उसने पूछा कि मरीज के लिए एंबुलेंस गाड़ी अभी तक क्यों नहीं लगाई गई. ऑपरेटर विकास ने डॉक्टर से कहा कि एएमटी दीपक आ रहा है चंद मिनट में एंबुलेंस भी आ जाएगी. विकास का कहना है कि उसने डॉक्टर को सर कहकर बात की तो डॉक्टर कंट्रोल रूम में आकर धमकी देने लगे. विकास ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने उसके साथ बदतमीजी की और अपशब्दों का इस्तेमाल किया.

इसके बाद सभी ऑपरेटरों व एंबुलेंस चालकों को पता चला तो उनमें रोष फैल गया और चक्का जाम कर हड़ताल शुरू कर दी. चक्का जाम होने से एक भी एंबुलेंस सिविल अस्पताल के बाहर नहीं गई. इस घटना के बारे में अस्पताल प्रशासन को सूचित किया गया है. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं. डिप्टी सीएमओ डॉ. बुधराम ने बताया कि लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. मामले में जांच कर दोषी के खिलाफ जल्दी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में रिश्वतखोरों पर शिकंजा, ACB के इंस्पेक्टर समेत 2 को घूस लेते किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: हरियाणा में स्वाइन फ्लू के 3 मरीज मिलने से हड़कंप, 52 लोगों के सैंपल लिए गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.