ETV Bharat / state

सिरसा: SMO पर स्टाफ नर्स ने लगाए प्रताड़ित करने के आरोप, मरीज बोले-तानाशाह है SMO साहिबा - एसएमओ

पीड़ित स्टाफ नर्स ने बताया कि उसकी एसएमओ डॉ. कुलविंदर कौर उसके साथ दुर्व्यवहार करती है. बात-बात पर परेशान करती है. वहीं मरीजों ने भी एसएमओ को तानाशाह बताया.

सिरसा: SMO पर स्टाफ नर्स ने लगाए प्रताड़ित करने के आरोप, मरीज बोले-तानाशाह है SMO साहिबा
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 7:54 AM IST

सिरसा: मंडी डबवाली के नागरिक अस्पताल कम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्टाफ नर्स ने एसएमओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. स्टाफ नर्स का कहना है कि उसकी एसएमओ कुलविंदर कौर उसे बात-बात पर प्रताड़ित करती है. स्टाफ नर्स के समर्थन में सर्वकर्मचारी संघ सहित 5 संघ उतर आए हैं. सभी ने एसएमओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.

SMO पर स्टाफ नर्स के गंभीर आरोप

स्टाफ नर्स ने लगाए SMO पर आरोप
पीड़ित स्टाफ नर्स ने बताया कि उसकी एसएमओ डॉ. कुलविंदर कौर उसके साथ दुर्व्यवहार करती है. वो केंसर के इलाज के लिए मेडिकल लीव पर चल रही थी. जब लीव के बाद उसने अस्पताल ज्वाइन किया, तो उसे एसएमओ ने ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने दी. कई महीनों तक वो अस्पताल आकर मरीजों का इलाज करती रही, लेकिन उसे अनुपस्थित दिखाकर उसकी सैलरी रोक दी गई. यही नहीं कैंसर की मरीज होने के बाद उससे क्षमता से ज्यादा काम कराया जाता है.

मरीज ने SMO को बताया तानाशाह
अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों ने भी एसएओ को हिटर बताया. मरीजों ने कहा कि अस्पताल का पूरा स्टाफ एसएमओ के नाम से खौफ खाता है.

SMO ने सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद
जब इस बारे में एसएमओ से बात की गई, तो उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया. उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए ये सब किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो स्टाफ नर्स उनपर आरोप लगा रही है. वो ही अपनी मनमानी करती है.

सिरसा: मंडी डबवाली के नागरिक अस्पताल कम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्टाफ नर्स ने एसएमओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. स्टाफ नर्स का कहना है कि उसकी एसएमओ कुलविंदर कौर उसे बात-बात पर प्रताड़ित करती है. स्टाफ नर्स के समर्थन में सर्वकर्मचारी संघ सहित 5 संघ उतर आए हैं. सभी ने एसएमओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.

SMO पर स्टाफ नर्स के गंभीर आरोप

स्टाफ नर्स ने लगाए SMO पर आरोप
पीड़ित स्टाफ नर्स ने बताया कि उसकी एसएमओ डॉ. कुलविंदर कौर उसके साथ दुर्व्यवहार करती है. वो केंसर के इलाज के लिए मेडिकल लीव पर चल रही थी. जब लीव के बाद उसने अस्पताल ज्वाइन किया, तो उसे एसएमओ ने ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने दी. कई महीनों तक वो अस्पताल आकर मरीजों का इलाज करती रही, लेकिन उसे अनुपस्थित दिखाकर उसकी सैलरी रोक दी गई. यही नहीं कैंसर की मरीज होने के बाद उससे क्षमता से ज्यादा काम कराया जाता है.

मरीज ने SMO को बताया तानाशाह
अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों ने भी एसएओ को हिटर बताया. मरीजों ने कहा कि अस्पताल का पूरा स्टाफ एसएमओ के नाम से खौफ खाता है.

SMO ने सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद
जब इस बारे में एसएमओ से बात की गई, तो उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया. उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए ये सब किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो स्टाफ नर्स उनपर आरोप लगा रही है. वो ही अपनी मनमानी करती है.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Thu, 25 Jul 2019, 18:32
Subject: Fwd: DABWALI SCRIPT ND FILE SLINK CHOUTALA AGAINST SMO PROTEST
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Gurvinder Pannu <gvpannudabwali@gmail.com>
Date: Thu, 25 Jul 2019, 18:26
Subject: DABWALI SCRIPT ND FILE SLINK CHOUTALA AGAINST SMO PROTEST
To: Haryana News <harnews@gmail.com>


Download link 
https://we.tl/t-Gq7ZTL1K6x  
गाँव चौटाला के नागरिक अस्पताल में स्टाफ नर्स ने लगाये एसएमओ  डॉक्टर पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप
----प्रदेश की 5 यूनियन उतरी स्टाफ नर्स के साथ धरने में समर्थन पर
सर्वकर्मचारी संघ सहित युनियने बैठी धरने पर 
----कैंसर से पीड़ित  54 वर्षीय नर्स ने लगाये  एसएमओ पर सेलरी रोकने व् जानबूझ कर ओवर वर्क लोड डालने जैसे आरोप 
----मरीज बोले डॉक्टर नही हिटलर है यहाँ तानाशाही चलाती है 
----सर्वकर्मचारी ने शुरू किया अनिश्चित कालीन धरना 

मंड़ी डबवाली----गुरविंद्र पन्नू 

चौटाला के नागरिक अस्पताल कम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स ने अपनी ही सीनियर  एसएमओ  डॉक्टर पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाये है जहाँ नर्स के समर्थन में प्रदेश की सर्वकर्मचारी संघ सहित मजदुर यूनियन, सीटू, किसान संघ के लोगो ने  लेडिज एसएमओ डॉक्टर के खिलाफ अनिश्नाचितकालीन धरना  प्रदर्शन शुरू कर दिया है जहाँ धरने के दुसरे दिन भी प्रदर्शन कारियों ने सरकार व् स्वास्थ्य  विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए आरोपी डॉक्टर  के खिलाफ  कार्रवाही की मांग करते हुए तबादले की मांग की 

जानकारी के अनुसार अस्पताल में स्टाफ नर्स कंचन जोकि कई सालों से कार्यरत है और वह कैंसर की सर्जरी से पीड़ित है जोकि मेडिकल अवकाश के बावजूद भी जोइनिंग नही कर पा रही और आरोप यह है कि उसकी सीनियर एसएमओ डॉक्टर उसे बेवजह परेशान व् प्रताड़ित करती है जहाँ उसको न ही उनका रूम दिया जाता है और न ही उसकी हाजिरी लगवाई जाती है बल्कि न बैठने के लिए कुर्सी दी जाती है 

वहीँ पीड़ित नर्स कंचन ने बताया कि उसकी सीनियर डॉक्टर कुलविन्द्र कौर की तरफ से उसके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और उसको मेडिकल अवकाश के बाद भी ज्वाइन नही करवाया गया जिसके खिलाफ वह कई बार स्वास्थ्य विभाग व्  CMO को लिखित में शिकायत दे चुकी है चुकी वह ककैंसर सर्जरी से पीड़ित है और उसको जानबूझ कर कठिन कार्य दिया जाता है तथा यहाँ तक की उसको उसका रूम भी नही दिया गया तथा कुर्सी तक छीन ली जाती है 

कंचन ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो काम जूनियर का वह उसको दियता जाता है तथा सीनियर का कार्य जूनियर से करवाकर उसे प्रताड़ित किया जाता है साथ ही उसकी पिछले कई महीनो की सेलरी भी बंद कर रखी है और उसके साथ बर्बरता पूर्वक व्यवहार किया जाता है   

वहीँ धरनारत यूनियन के सचिव राजेश  कुमार ने बताया भाजपा की बेटी बचाओ बेटी पढाओं की पोल खुलती हुई दिख रही है जहाँ एक डॉक्टर के द्वारा पीड़ित नर्स को प्रताड़ित किया जाता है तथा अस्पताल में पूरा स्टाफ डरा सहमा हुआ जोकि एसएमओ  डॉक्टर की मनमानी से मरीज नर्से सब परेशान है 
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगे नही मानी गयी तो वे आन्दोलन को और भी उग्र रूप देंगे 
बाईट---  राजेश कुमार यूनियन सचिव  

वहीँ मौका पर मौजूद मरीजो का कहना है की उक्त डॉटर द्वारा उनके साथ सोतेला व्यवहार किया जाता है जोकि असहनीय है तथा अस्पताल में एसएमओ  डॉक्टर का तानाशाही व् हिटलर जैसा दबदबा बना हुआ जहाँ कोई भी सुनवाई नही होती 

बाईट---रविन्द्र कुमार मरीज 
वहीँ अस्पताल में कार्यरत एसएमओ डॉक्टर  कुलविन्द्र कौर ने मीडिया से बातचीत करते हुए तमाम अपने उपर लगे आरोपों को सिरे से ख़ारिज किया और कहा कि उनके खिलाफ जानबूझ कर षड्यंत्र रच बदनाम किया जा रहा है बल्कि नर्स कंचन खुद मनमानी करती और कभी भी लिखित या मौखिख जवाबदेही नही देती और उसके उपर दवाब बनाये जाने की कोशिश में धरने लगवाती है

बाईट -----एसएमओ डॉक्टर  कुलविन्द्र कौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.