सिरसा: मंडी डबवाली के नागरिक अस्पताल कम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्टाफ नर्स ने एसएमओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. स्टाफ नर्स का कहना है कि उसकी एसएमओ कुलविंदर कौर उसे बात-बात पर प्रताड़ित करती है. स्टाफ नर्स के समर्थन में सर्वकर्मचारी संघ सहित 5 संघ उतर आए हैं. सभी ने एसएमओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.
स्टाफ नर्स ने लगाए SMO पर आरोप
पीड़ित स्टाफ नर्स ने बताया कि उसकी एसएमओ डॉ. कुलविंदर कौर उसके साथ दुर्व्यवहार करती है. वो केंसर के इलाज के लिए मेडिकल लीव पर चल रही थी. जब लीव के बाद उसने अस्पताल ज्वाइन किया, तो उसे एसएमओ ने ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने दी. कई महीनों तक वो अस्पताल आकर मरीजों का इलाज करती रही, लेकिन उसे अनुपस्थित दिखाकर उसकी सैलरी रोक दी गई. यही नहीं कैंसर की मरीज होने के बाद उससे क्षमता से ज्यादा काम कराया जाता है.
मरीज ने SMO को बताया तानाशाह
अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों ने भी एसएओ को हिटर बताया. मरीजों ने कहा कि अस्पताल का पूरा स्टाफ एसएमओ के नाम से खौफ खाता है.
SMO ने सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद
जब इस बारे में एसएमओ से बात की गई, तो उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया. उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए ये सब किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो स्टाफ नर्स उनपर आरोप लगा रही है. वो ही अपनी मनमानी करती है.