सिरसा: जिले में कोरोना वायरस के खतरे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. निरंतर बढ़ रहे कोरोना के मामले के चलते अब सिरसा के व्यापार मंडल ने एक फैसला लिया है. ये फैसला सोमवार को बैठक कर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने लिया है.
इस फैसले में अब रविवार को सिरसा के बाजार बंद रखे जाएंगे. हालांकि, जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी. व्यापार मंडल के प्रधान हीरा लाल शर्मा ने कहा कि ये फैसला व्यापार मंडल की तरफ से लिया गया है. सिरसा व्यापार मंडल के प्रधान हीरा लाल शर्मा ने बताया कि कल सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बैठक की.
इसमें निर्णय लिया है कि रविवार को व्यापारी शहर के बाजार बंद रखेंगे. ये फैसला व्यापार मंडल की तरफ से लिया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ व्यापारियों ने बाजार को बंद करने के समय पर बदलाव की चर्चा हुई, लेकिन उस पर कोई फैसला नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें- नौकरी बहाली की मांग को लेकर PTI शिक्षकों ने कृषि मंत्री के निवास का किया घेराव
बता दें कि सिरसा में इस समय कोरोना के 475 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 242 कोरोना मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. हिसार में अभी 226 एक्टिव मामले है, जिनका इलाज जारी है.