सिरसा: जेजेपी संरक्षण अजय चौटाला ने अभय चौटाला और अशोक तंवर की मुलाकात पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जीरो और जीरो मिलकर जीरो ही रहते हैं, उसमें चाहे कितने भी जीरो क्यों ना जोड़ लिए जाएं.
दरअसल, अजय चौटाला सिरसा में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे. जहां अशोक तंवर के इनेलो में शामिल होने की संभावनाओं पर पूछे सवाल पर अजय चौटाला ने दोनों को जीरो करार दिया. उन्होंने कहा कि जीरो और जीरो मिलकर भी जीरो ही रहते हैं. पटके पहनाने से पार्टी बड़ी नहीं होती है.
इसके आगे अजय चौटाला ने कहा कि पटके पहनाने से पहले अभय चौटाला अपना नोटा तो तोड़ें. वहीं अभय चौटाला के जेजेपी कार्यकर्ताओं के इनेलो में शामिल होने के बयान पर भी अजय चौटाला ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मुझे ये बताए कि जेजेपी का कौन सा पदाधिकारी इनेलो में शामिल हुआ है. उन्होंने कहा कि अभय इनेलो कार्यकर्ताओं को ही पटका पहना कर इनेलो में शामिल कर रहे हैं.
वहीं उन्होंने मंत्रीमंडल के विस्तार पर अभय चौटाला ने कहा कि जेजेपी के कोटे से भी एक विधायक मंत्री जरूर बनेगा. जुलाई में मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. हालांकि उन्होंने अभी किसी विधायक का नाम बताने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में फैसला होने के बाद सबसे पहले मीडिया को ही बताया जाएगा.
ये भी पढ़िए: अशोक तंवर से मिले अभय चौटाला, इनेलो में शामिल होने की चर्चा
गौरतलब है कि 26 जुलाई को इनेलो नेता अभय चौटाला ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर से मुलाकात की थी. ये मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली थी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई विषयों पर चर्चा हुई थी. इस मुलाकात के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि अशोक तंवर जल्द ही इनेलो में शामिल हो सकते हैं.