ETV Bharat / state

सिरसा: कोरोना के बाद अब डेंगू ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता - सिरसा में डेंगू की दस्तक

सिरसा में डेंगू ने दस्तक दे दी है. इसलिए जिले के स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू को रोकने के लिए विशेष अभियान छेड़ा है.

After Corona, dengue now increases health department's concern in sirsa
कोरोना के बाद अब डेंगू ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 3:44 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 4:04 PM IST

सिरसा: मौसम बदलने लगा है. इसके साथ ही मच्छरों की संख्या भी बढ़ने लगी है. मच्छरजनित रोग भी अब सामने आने लगे हैं. अब तक जिले में डेंगू के 5 केस सामने आ चुके हैं. इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि फॉगिंग इसका एकमात्र उपाय नहीं है. बचाव कर सावधानी बरतने से ही डेंगू जैसी बीमारी से बचा जा सकता है.

सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है. इसलिए जरूरी है कि पानी अपने घर और आसपास ले एरिया में एकत्रित न होने दिया जाए.

कोरोना के बाद अब डेंगू ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता

सिविल सर्जन ने बताया डेंगू के लिए पिछले सप्ताह ही स्वास्थ्य निरीक्षक जितने भी डिस्ट्रिक के हैं, उनकी मीटिंग ली है और उनको हिदायत दी है कि अपने एरिया में स्वास्थ्य सहायकों की मदद से ड्राई-डे पर घर-घर जाकर कूलर, टैंक, पॉट्स इत्यादि में जहां-जहां पानी इकठ्ठा होता है. उसको खाली करेंगे और गमलों में पानी रोज बदलेंगे.

लोगों को जागरूक किया जाएगा कि स्वच्छ पानी को इकठ्ठा न होने दें. खासकर फूलदान में ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि हम घरों,ऑफिस या संस्थानों में फूलदान रखते हैं. इनमें पानी होता है तो मच्छर पनपने का खतरा रहता है. उन्होंने कहा कि 1 दिन छोड़कर पानी बदलते रहना चाहिए, ताकि मच्छर का लार्वा पनप ही न सके.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर: मिलावटखोरों पर सीएम फ्लाइंग की रेड, बरामद किया कीड़े पड़ा घी

सिरसा: मौसम बदलने लगा है. इसके साथ ही मच्छरों की संख्या भी बढ़ने लगी है. मच्छरजनित रोग भी अब सामने आने लगे हैं. अब तक जिले में डेंगू के 5 केस सामने आ चुके हैं. इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि फॉगिंग इसका एकमात्र उपाय नहीं है. बचाव कर सावधानी बरतने से ही डेंगू जैसी बीमारी से बचा जा सकता है.

सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है. इसलिए जरूरी है कि पानी अपने घर और आसपास ले एरिया में एकत्रित न होने दिया जाए.

कोरोना के बाद अब डेंगू ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता

सिविल सर्जन ने बताया डेंगू के लिए पिछले सप्ताह ही स्वास्थ्य निरीक्षक जितने भी डिस्ट्रिक के हैं, उनकी मीटिंग ली है और उनको हिदायत दी है कि अपने एरिया में स्वास्थ्य सहायकों की मदद से ड्राई-डे पर घर-घर जाकर कूलर, टैंक, पॉट्स इत्यादि में जहां-जहां पानी इकठ्ठा होता है. उसको खाली करेंगे और गमलों में पानी रोज बदलेंगे.

लोगों को जागरूक किया जाएगा कि स्वच्छ पानी को इकठ्ठा न होने दें. खासकर फूलदान में ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि हम घरों,ऑफिस या संस्थानों में फूलदान रखते हैं. इनमें पानी होता है तो मच्छर पनपने का खतरा रहता है. उन्होंने कहा कि 1 दिन छोड़कर पानी बदलते रहना चाहिए, ताकि मच्छर का लार्वा पनप ही न सके.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर: मिलावटखोरों पर सीएम फ्लाइंग की रेड, बरामद किया कीड़े पड़ा घी

Last Updated : Oct 21, 2020, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.