ETV Bharat / state

सिरसा में 50 से 60 रुपए में मिल रहा एक प्याज, जानिए क्यों है खास - सिरसा में बिक रहा कजाकिस्तानी प्याज

सिरसा में इन दिनों कजाकिस्तानी और अफगानिस्तानी प्याज बिक रहे हैं. मंडी में जहां देसी प्याज 90 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ ये विदेशी प्याज उससे 8 से 10 रुपए प्रति किलो सस्ते मिल रहे हैं.

afghan onion in sirsa
किचन में 'विदेशी' तड़का
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 3:32 PM IST

Updated : Dec 14, 2019, 5:59 PM IST

सिरसा: प्याज के दाम कम होने का नाम नही ले रहे हैं, तेजी से बढ़ते प्जाय के दाम की वजह से प्याज अब ज्यादातर किचन से गायब हो रहा है. वहीं सिरसा में प्याज की मार को कम करने के लिए बाजारों में विदेशी प्याजा लाया गया है. जो देसी प्याज से कम दाम में बिक रहा है.

सिरसा की मंडियों में बिक रहा विदेशी प्याज
सिरसा में इन दिनों कजाकिस्तानी और अफगानिस्तानी प्याज बिक रहे हैं. मंडी में जहां देसी प्याज 90 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ ये विदेशी प्याज उससे 8 से 10 रुपए प्रति किलो सस्ते मिल रहे हैं.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट.

कजाकिस्तान और अफगानिस्तान से आया है प्याज
अगर इस विदेशी प्याज की बात करें तो इसका रंग और साइज देसी प्याज के मुकाबले बहुत अलग है. इसका रंग हल्का पीला है और साइज में इसका एक प्याज 500 ग्राम से ज्यादा का है. वहीं लोगों की माने तो ये इनमें बिलकुल भी स्वाद नहीं है. बावजूद इसके लोग मजबूरी में इसे खरीद रहे हैं.

ये भी पढ़िए: भिवानी के किसानों के लिए राहत की बारिश, फसलों को होगा फायदा

लोग मजबूरी में ले रहे विदेशी प्याज

वहीं दुकानदारों ने बताया कि वो पहले मंडी में 4 से 5 बोरी प्याज लाकर बेचा करते थे, लेकिन अब एक बोरी प्याज भी मुश्किल से बिक रहा है. जहां पहले लोग किलो दो किलो प्याज लेते थे अब वो ही लोग 250 से 500 ग्राम प्याज ले जा रहे हैं.

सिरसा: प्याज के दाम कम होने का नाम नही ले रहे हैं, तेजी से बढ़ते प्जाय के दाम की वजह से प्याज अब ज्यादातर किचन से गायब हो रहा है. वहीं सिरसा में प्याज की मार को कम करने के लिए बाजारों में विदेशी प्याजा लाया गया है. जो देसी प्याज से कम दाम में बिक रहा है.

सिरसा की मंडियों में बिक रहा विदेशी प्याज
सिरसा में इन दिनों कजाकिस्तानी और अफगानिस्तानी प्याज बिक रहे हैं. मंडी में जहां देसी प्याज 90 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ ये विदेशी प्याज उससे 8 से 10 रुपए प्रति किलो सस्ते मिल रहे हैं.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट.

कजाकिस्तान और अफगानिस्तान से आया है प्याज
अगर इस विदेशी प्याज की बात करें तो इसका रंग और साइज देसी प्याज के मुकाबले बहुत अलग है. इसका रंग हल्का पीला है और साइज में इसका एक प्याज 500 ग्राम से ज्यादा का है. वहीं लोगों की माने तो ये इनमें बिलकुल भी स्वाद नहीं है. बावजूद इसके लोग मजबूरी में इसे खरीद रहे हैं.

ये भी पढ़िए: भिवानी के किसानों के लिए राहत की बारिश, फसलों को होगा फायदा

लोग मजबूरी में ले रहे विदेशी प्याज

वहीं दुकानदारों ने बताया कि वो पहले मंडी में 4 से 5 बोरी प्याज लाकर बेचा करते थे, लेकिन अब एक बोरी प्याज भी मुश्किल से बिक रहा है. जहां पहले लोग किलो दो किलो प्याज लेते थे अब वो ही लोग 250 से 500 ग्राम प्याज ले जा रहे हैं.

Intro:एंकर - प्याज़ के दाम कम होने का नाम नही ले रहे है, महंगाई के साथ साथ देसी प्याज़ की मात्रा भी बाजार में कम हो रहे है, इसलिए सिरसा की सब्जी मंडी में आज विदेशी प्याज़ देखने को मिला , बताया जा रहा है की ये प्याज़ कजाकिस्तान या अफगानिस्तान से आये है, जो देसी प्याज से कुछ हद तक सस्ते मिल रहे हैं।
Body:

वीओ - जहां एक तरफ प्याज के बढ़ते दामों से आम जन परेशान है। तो वही दूसरी अब मंडी में प्याज की मात्रा भी कम होने लगी है । इसलिए अब प्याज की पूर्ति के लिए विदेशों से आयात किया जा रहा है सिरसा की सब्जी मंडी में आज विदेशी प्याज़ देखने को मिला , बताया जा रहा है की ये प्याज़ कजाकिस्तान या अफगानिस्तान से आये है, जो देसी प्याज से कुछ हद तक सस्ते हैं। आज मंडी में प्याज 90 से 100 रुपये प्रति किलो है। जबकि यह विदेशी प्याज उससे 8 से 10 रुपए प्रति किलो सस्ता मिल रहा है।अगर इस विदेशी प्याज की बात करें तो इसका रंग और साइज़ देसी प्याज के मुकाबले बहुत अलग है। इसका रंग हल्का पीला है और साइज़ में इसका एक प्याज 500 ग्राम से अधिक है। लेकिन लोगों की माने तो , इसमें बिलकुल स्वाद नहीं है , लेकिन लोग इसे मजबूरी में खरीद रहे हैं। ऐसे में देखना ये होगा कि कब तक लोग इस विदेशी प्याज को खरीदेंगे और कब तक यह प्याज सिरसा की मंडियों में टिक पाएगा , दुकानदारों का कहना है कि पहले हम मंडी से 4 से 5 बोरी प्याज लाकर बेच लेते थे लेकिन अब एक बोरी प्याज भी मुश्किल से बिक रहा है। जहां पहले लोग किलो दो किलो प्याज ले जाते थे। अब वह सिर्फ 250 से 500 ग्राम प्याज ही ले जाते हैं।

बाइट राकेश दुकानदारConclusion:
Last Updated : Dec 14, 2019, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.