सिरसा: जिले के चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी के बाहर एबीवीपी छात्रसंघ के सदस्यों ने सीएम मनोहर लाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. छात्रों ने सरकार पर छात्रों के प्रति दोहरी राजनीति का आरोप लगाया है.
छात्रों का कहना है कि सरकार ने लॉकडाउन के दौरान छात्रों से दोहरी राजनीति करने का काम किया है और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. छात्रों का कहना है कि सरकार ने एक नई गाइडलाइन जारी की है. जिसमें हरियाणा के बाहर के छात्रों को एग्जाम में अपग्रेड करने की बात कही है, जबकि उसी क्लास के हरियाणा के छात्र को एग्जाम देना अनिवार्य किया है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने एग्जाम के दौरान हॉस्टल बंद रखने का फैसला किया है और जिसकी वजह से जो छात्र सिरसा से बाहर के हैं उन्हें एग्जाम में ट्रैवल करना पड़ेगा. ऐसे छात्रों पर कोरोना महामारी का खतरा भी होगा. छात्रों ने कहा कि जहां एक तरफ सरकार लोगों से लॉकडाउन में घर में रहने की सलाह दे रही है, तो वहीं हॉस्टल बंद कर छात्रों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र: मैकेनिक का बेटा बना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, परिवार में जश्न का माहौल