सिरसा: इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के छोटे बेटे अर्जुन चौटाला की सोमवार को बड़ी धूमधाम से शादी हुई. अर्जुन चौटाला की शादी यमुनानगर के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह सिंधु की बेटी जैसमीन के साथ हुई है.
बताया जा रहा है की अर्जुन चौटाला की बारात सिरसा से चलकर अंबाला पहुंची थी और उसके बाद ये कार्यक्रम रात 8 बजे यमुनानगर के फैजपुर फार्म में हुआ. शादी समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी शिरकत की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं.
ये भी पढ़िए: पीएम ने कहा है MSP जारी रहेगी तो कानून में डालने में क्या दिक्कत: अजय चौटाला
बता दें कि दोनों परिवार राजनीतिक तौर पर वर्षों से एक दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं. दिलबाग सिंह के दादा पहलवान ठाकुर सिंह के पूर्व उपमुख्यमंत्री चौधरी देवी लाल के साथ काफी अच्छे संबंध थे. वहीं इससे पहले 18 जुलाई 2019 को तेजा खेड़ा फार्म में अर्जुन चौटाला ओर जैसमीन कौर की सगाई हुई थी. अर्जुन जैसमीन की शादी के साथ ही दोनों परिवारों के राजनीतिक रिश्ते पारिवारिक रिश्तों में तब्दील हो गए हैं.