सिरसा: आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर को पिछले 6 महीने से वेतन न मिलने पर आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर्स यूनियन की ओर से सिरसा के लघुसचिवालय में रोष व्यक्त किया गया. इस दौरान आंगनवाड़ी वर्करों ने मांगों को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा.
'समस्या का नहीं हो रहा समाधान'
प्रदर्शनकारी वर्कर्स ने मांग की है कि आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को पिछले 6 माह से वेतन नहीं मिला है. इसके अलावा पीएमकेवीवाई का पैसा भी नहीं दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस बाबत महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों है.
ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी ने इटली से आकर ली है नागरिकता, तो हिंदू और सिख क्यों नहीं- विज
'6 तारीख से पहले मिलना चाहिए वेतन'
आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन की प्रधान शकुंतला ने बताया कि जो सेंटर किराए पर चल रहे हैं, उनका तीन साल से किराया तक नहीं आया है. उन्होंने मांग की है कि हर महीने वेतन 6 तारीख से पहले मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनका वेतन जल्द नहीं मिला तो उन्हें मजबूरन सेंटर बंद करके आंदोलन करना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी.
'आंगनवाड़ी वर्कर्स को हो रही रोजी-रोटी की समस्या'
उन्होंने कहा कि वेतन न मिलने पर उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि मेनू के हिसाब से उन्हें राशन उपलब्ध नहीं होता है. फिलहाल, इतना तो साफ है कि अगर सरकार ने इनकी मांगे पूरी नहीं कि आंगनवाड़ी वर्कर्स का गुस्सा सरकार के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है.