सिरसा: शनिवार को सिरसा में आंगनवाड़ी वर्करों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. आंगनवाड़ी वर्करों ने बताया कि 14 महीने से विभाग की ओर से आंगवाड़ी केंद्र का किराया नहीं दिया गया है. यही कारण है कि प्रॉपर्टी मालिक ने केंद्र के बाहर ताला लगा दिया है. ऐसे में वो काम नहीं कर सकते.
ये भी पढ़ें- आंगनवाड़ियों को प्ले-वे में तब्दील करने की प्रक्रिया शुरू, आशा वर्कर्स को दी जा रही है ट्रैनिंग
आंगनवाड़ी वर्करों ने बताया कि विभाग किराया नहीं भर रहा है इसमें उनकी क्या गलती है. उन्होंने बताया कि रोज प्रॉपर्टी मालिक आंगनवाड़ी वर्करों को बेइज्जत करता है और कहता है विभाग किराया नहीं दे रहा तो तुम लोग दो. प्रॉपर्टी मालिक कहता है कि अगर किराया नहीं दिया तो केंद्र नहीं खुलेगा.
ये भी पढे़ं- यमुनानगर: महिला थाना डीएसपी ने महिलाओं को दी 'दुर्गा शक्ति एप' की जानकारी
आंगनवाड़ी वर्करों ने बताया कि विभाग के अधिकारियों की ओर से उनपर दबाव बनाया जा रहा है. रोजाना कहा जाता है कि केंद्र खोलकर काम करो. विभाग के अधिकारी वर्करों की बात सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने बताया कि उनके पास ना रजिस्टर है और ना बैठने की जगह, ऐसे में वो काम कैसे करें.