सिरसाः पुलिस द्वारा हिरासत में रख मारपीट करने और ससुराल पक्ष द्वारा दी गई शिकायत को झूठा बताते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर आज एक व्यक्ति ने दंडवत यात्रा शुरू की. ये व्यक्ति हिसार रोड स्थित खैरपुर चौकी से दंडवत यात्रा करते हुए लघुसचिवालय पहुंचकर हिसार रेंज के आईजी के नाम ज्ञापन सौंपेंगा. उसका कहना है कि उसे न्याय चाहिए. अगर न्याय नहीं मिला तो वो सुप्रीम कोर्ट में इच्छा मृत्यु की याचिका डालेगा.
न्याय की मांग
पीड़ित राकेश का आरोप है कि उसकी साली के किसी व्यक्ति से संबंध थे. वही व्यक्ति उसकी पत्नी को परेशान करता था. जिसका विरोध करने पर ससुरालजनों ने उसकी पत्नी को बहका उसपर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा दिया. आरोप है कि ससुरालपक्ष के लोगों के दबाव में खैरपुर चौकी पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और उसके साथ मारपीट की गई. तबीयत खराब होने पर भी उसका इलाज नहीं करवाया. उसका कहना है कि अब उसे न्याय चाहिए.
शुरू की दंडवत यात्रा
अब राकेश ने कार्रवाई की मांग को लेकर दंडवत यात्रा शुरू की है. राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस व ससुरालपक्ष के लोग साढ़े 11 साल के उसके सुखद वैवाहिक जीवन को बर्बाद करना चाहते हैं. साथ ही उसने पत्नी, बेटे और खुद की सुरक्षा की मांग की है. साथ ही खैरपुर चौकी के तत्कालीन कर्मचारियों और ससुरालपक्ष के लोगों पर भी कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को अंबाला से रोहतक पीजीआई किया गया शिफ्ट
पुलिस का बयान
इस बारे में सिविल लाइन थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि राकेश का अपनी पत्नी से घरेलू विवाद चल रहा है, जो कि भिवानी फैमिली कोर्ट में चल रहा है. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस द्वारा उसे परेशान करने के जो भी आरोप लगाए गए हैं वो निराधार हैं.