सिरसा: जिले के कालांवाली रेलवे फाटक के पास शनिवार सुबह एक रेडिमेड कपड़ों की दुकान में भयंकर आग लग गई. जिसमें लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश करती रही, करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत करने का बाद आग पर काबू पाया जा सका.
आडवाणी कलेक्शन के संचालक अशोक कुमार ने बताया कि सुबह मेरे पास पड़ोसी दुकानदार का फ़ोन आया और उसने कहा कि आपकी दुकान में आग लग गई है. उसने धुआं उठते देखकर मुझे फोन किया था. जब मैं मौके पर पहुंचा तो दुकान धू-धू कर जल रही थी.
उन्होंने बताया कि मेरे पड़ोसी दुकानदार ने ही पुलिस और दमकल विभाग को आग लगने की जानकारी दे दी. मेरे पहुंचने से पहले दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी थीं और आग बुझाने में जुटी थीं. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण पड़ोस की दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है.
बताया जा रहा है कालांवाली रेलवे फाटक के पास शोकी किताबों वाले के दुकान पर आग लग गई. अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग को तीन घंटे बाद बुझाने में कामयाबी हासिल की.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम के एक सुपर मार्ट में लगी भीषण आग, देखें वीडियो