ETV Bharat / state

22 दिन में 600 किमी पैदल चलकर जैसलमेर से सिरसा पहुंचा मजदूर परिवार - जैसलमेर से सिरसा पहुंचे मजदूर

600 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर एक मजदूर परिवार बीती रात राजस्थान के जैसलमेर से सिरसा पहुंचा. भूखे प्यासे 22 दिनों तक रास्तों पर भटकने के बाद सिरसा पहुंचे इन मजदूरों को पुलिस लाइन में रुकवाया गया.

9 laborers reached sirsa from jaisalmer by walking 600 kilometers
600 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर जैसलमेर से सिरसा पहुंचा मजदूर परिवार
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 8:41 PM IST

सिरसाः कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन ने आम जनजीवन को काफी प्रभावित किया है. लॉकडाउन के चलते वाहनों पर रोक लग जाने से मजदूर परिवारों पर आफत टूट पड़ी. इस दौरान कई मजदूर दूसरे प्रदेशों में ही फंसे रहे गए. वाहनों के आवागमन के रुकने के बाद मजबूर मजदूरों ने पैदल ही पलायन शुरू कर दिया. इसी में शामिल है फतेहाबाद का एक मजदूर परिवार जो देर रात राजस्थान से सिरसा पहुंचा है.

फसल कटाई के लिए गए थे राजस्थान

देर रात करीब 600 किलोमीटर दूर राजस्थान के जैसलमेर से 9 मजदूर सिरसा पहुंचे. ये सभी मजदूर फतेहाबाद जिले के रतिया हलके के निवासी है और लॉकडाउन से पहले फसल की कटाई के लिए राजस्थान के जैसलमेर गए हुए थे. उनके सिरसा पहुंचने की खबर मिलते सिरसा पुलिस ने सभी की थर्मल स्क्रिनिंग करवाई.

22 दिन में 600 किमी पैदल चलकर जैसलमेर से सिरसा पहुंचा मजदूर परिवार

9 लोगों में 2 बुजुर्ग भी शामिल

ये सभी मजदूर एक ही परिवार के हैं और रात को इन सबका ठहराव पुलिस लाइन में किया गया था. बुधवार दोपहर को इन सभी मजदूरों को रोडवेज की बस में बैठाकर रतिया के लिए रवाना किया गया. इन 9 लोगों में 2 बुजुर्ग और एक 12 से 14 साल का बच्चा भी शामिल है.

22 दिनों में पैदल लौटे घर

एक मजदूरों ने बताया कि फसल की कटाई के लिए वो रतिया से जैसलमेर गए थे लेकिन लॉकडाउन लगने के कारण वो वहीं फंस गए और उनको काफी परेशानियां हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान पुलिस भी उनको परेशान करती थी जिसके बाद वे सब पैदल ही जैसलमेर से अपने घर रतिया के लिए निकल गए. करीब 20 से 22 दिन में वो सिरसा तक पहुंचे हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया रवाना

वहीं सिरसा के डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि ये सभी मजदूर जैसलमेर में फंस गए थे और पैदल ही सिरसा आ गए. जिसके बाद इन लोगों को रात को पुलिस लाइन में ठहराया गया. उन्होंने कहा कि सिरसा के डीसी के निर्देश पर इन सभी मजदूरों को रतिया के लिए रोडवेज की बस में बैठाकर रवाना किया गया है. इस दरौन सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष धयान रखा गया.

ये भी पढ़ेंः फरीदाबाद से बिहार जा रहे 14 प्रवासी मजदूर पलवल पुलिस ने पकड़े

सिरसाः कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन ने आम जनजीवन को काफी प्रभावित किया है. लॉकडाउन के चलते वाहनों पर रोक लग जाने से मजदूर परिवारों पर आफत टूट पड़ी. इस दौरान कई मजदूर दूसरे प्रदेशों में ही फंसे रहे गए. वाहनों के आवागमन के रुकने के बाद मजबूर मजदूरों ने पैदल ही पलायन शुरू कर दिया. इसी में शामिल है फतेहाबाद का एक मजदूर परिवार जो देर रात राजस्थान से सिरसा पहुंचा है.

फसल कटाई के लिए गए थे राजस्थान

देर रात करीब 600 किलोमीटर दूर राजस्थान के जैसलमेर से 9 मजदूर सिरसा पहुंचे. ये सभी मजदूर फतेहाबाद जिले के रतिया हलके के निवासी है और लॉकडाउन से पहले फसल की कटाई के लिए राजस्थान के जैसलमेर गए हुए थे. उनके सिरसा पहुंचने की खबर मिलते सिरसा पुलिस ने सभी की थर्मल स्क्रिनिंग करवाई.

22 दिन में 600 किमी पैदल चलकर जैसलमेर से सिरसा पहुंचा मजदूर परिवार

9 लोगों में 2 बुजुर्ग भी शामिल

ये सभी मजदूर एक ही परिवार के हैं और रात को इन सबका ठहराव पुलिस लाइन में किया गया था. बुधवार दोपहर को इन सभी मजदूरों को रोडवेज की बस में बैठाकर रतिया के लिए रवाना किया गया. इन 9 लोगों में 2 बुजुर्ग और एक 12 से 14 साल का बच्चा भी शामिल है.

22 दिनों में पैदल लौटे घर

एक मजदूरों ने बताया कि फसल की कटाई के लिए वो रतिया से जैसलमेर गए थे लेकिन लॉकडाउन लगने के कारण वो वहीं फंस गए और उनको काफी परेशानियां हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान पुलिस भी उनको परेशान करती थी जिसके बाद वे सब पैदल ही जैसलमेर से अपने घर रतिया के लिए निकल गए. करीब 20 से 22 दिन में वो सिरसा तक पहुंचे हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया रवाना

वहीं सिरसा के डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि ये सभी मजदूर जैसलमेर में फंस गए थे और पैदल ही सिरसा आ गए. जिसके बाद इन लोगों को रात को पुलिस लाइन में ठहराया गया. उन्होंने कहा कि सिरसा के डीसी के निर्देश पर इन सभी मजदूरों को रतिया के लिए रोडवेज की बस में बैठाकर रवाना किया गया है. इस दरौन सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष धयान रखा गया.

ये भी पढ़ेंः फरीदाबाद से बिहार जा रहे 14 प्रवासी मजदूर पलवल पुलिस ने पकड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.