सिरसा: कोरोना काल के बाद से आज दोपहर नगर परिषद कर्मचारी यूनियन की ओर से नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को चार माह का बकाया तेल व साबुन बांटा गया है. हालांकि यह सामग्री कर्मचारियों को काफी पहले ही दे देनी चाहिए जिसके लिए कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने यूनियन से कई बार मांग भी की थी.
ये भी पढ़ें- बीजेपी नेताओं के विरोध करने वाले किसान नहीं कांग्रेसी हैं- जेपी दलाल
नगर परिषद कर्मचारी यूनियन के सचिव अरूण कुमार ने बताया कि कर्मचारियों का चार महीने का चार किलो तेल व साबुन बकाया था जो आज यूनियन के एजेंडा सचिव अकबर दरोगा व प्रधान नरेश कुमार ने नेतृत्व में शहर के अलग- अलग हिस्सों में हाजिरी प्वांइट पर वितरित किया गया है. उन्होंने कहा कि सात प्वाइंट बनाए गए है जहां सामान भेज दिया गया है. सभी कर्मचारियों को वहीं से साम्रगी उपलब्ध करवाई जाएंगी.
नगर परिषद कर्मचारी यूनियन के सचिव अरूण कुमार ने बताया कि कोरोना काल में कर्मचारियों को एक महीने का तेल व साबुन बांटा जाना था लेकिन किसी कारण वश नहीं बांट सके.