सिरसा: केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के विरोध में शहीद भगतसिंह स्टेडियम में किसानों का धरना और क्रमिक अनशन जारी है. सिरसा में किसान पक्का मोर्चा से बीती रात 3 किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया. किसानों में गिरफ्तारी को लेकर काफी रोष है.
किसान नेता प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा की पत्नी ने बताया कि मैं इसे गिरफ्तारी नहीं बल्कि किडनैपिंग कहूंगी. देर रात क्रेटा गाड़ी में कुछ लोग सिविल ड्रेस में आते हैं और मेरे पति सहित 2 किसानों को बातचीत के बहाने से बुलाते हैं. बाद में धक्का मुक्की करके गाड़ी में बैठा कर ले जाते हैं. ये कार्रवाई बहुत ही निंदनीय है, क्योंकि बिना किसी नोटिस के ये सब किया गया है.
किसानों ने कहा की 26 और 27 नवंबर की दिल्ली कूच की तैयारी ऐसे ही चलेगी और पक्का मोर्चा निरंतर जारी रहेगा, चाहे सरकार कोई भी हथकंडा अपना ले. किसान अपना संघर्ष जारी रखेगा.