सिरसा: शनिवार की रात हरियाणा के कई जिलों में तेज बारिश और आंधी आई. बारिश और आंधी ने कई जगह तबाही मचाई. कई जगह पेड़ गिरे और तो कई जगह शेड करने से वाहनों को नुकसान पहुंचा. वहीं सिरसा के कालांवाली में आसमानी बिजली का कहर बेजुबान जानवारों पर पड़ा.
कालांवाली में आसमानी बिजली के गिरने से 20 भेड़-बकरियों मर गई. ये भेड़-बकरियां कालांवाली के खेता राम की थी. खेताराम भेड़-बकरियों को चराने का काम करता था. उसके पास 25 भेड़-बकरियां थी, जिसमें से अब 5 ही बची हैं. 20 भेड़-बकरियां बिजली गिरने के कारण मौत हो गई.
हरियाणा में बारिश से तबाही
गौरतलब है कि हरियाणा में 12 जून से प्री मानसून बारिश शुरू हो गई है. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन इलाकों में अंधड़ और बारिश से काफी नुकसान भी देखने को मिल रहा है. सिरसा में ही गीता भवन वाली गली में मौजूद एक चश्में की दुकान की दीवार गिर गई. दीवार का मलबा बिल्डिंग के नीचे खड़ी कार और सामान से लद्दी गाड़ी के ऊपर गिर गया.
ये भी पढे़ं- हरियाणा में बारिश और तूफान, कहीं दीवार गिरी, कहीं घरों के टूटे शीशे