सिरसा: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सिरसा स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दे रहा है. विदेशों से अबतक सिरसा जिले में 195 लोग आ चुके हैं. विदेश से आए दर्जनभर लोगों ने नागरिक अस्पताल में पहुंचकर फॉर्म भरे हैं और लगातार आयुष विंग में फॉर्म भरे जा रहे हैं. सिरसा स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ सुरेंद्र नैन ने बताया कि 45 लोग सेल्फ क्वारेंटाइन पीरियड में हैं जबकि 150 लोगों का आइसोलेशन पीरियड खत्म हो चुका है.
150 मरीजों का आइसोलेशन पीरिडय खत्म
मीडिया से बात करते हुए सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि अब तक 7 केस आंशकित मिले थे जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी लोगों पर नजर रख रही है. अभी तक कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है. आज सिरसा के नागरिक अस्पताल में कोई भी संभावित मरीज नहीं मिला है. कोरोना वायरस को लेकर लोग अफवाह न फैलाएं. अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
24 घंटे खुली हैं फ्लू ओपीडी
उन्होंने कहा कि फ्लू की OPD 24 घंटे चलाई जा रही है. फ्लू को लेकर अगर कोई गंभीर व्यक्ति भी कहीं मिलता है तो उसका तुरंत उपचार किया जा रहा है. इसके साथ ही कोई व्यक्ति अगर विभाग को सूचना देता है तो उसके तुरंत सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.