सिरसा: जिले में कोरोना ने एक बार फिर से कहर बरपाया है. शनिवार को सिरसा में कोरोना से 7 मरीजों की मौत हो गई. सिरसा में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 48 हो गई है. गौरतलब है कि सिर्फ सितंबर महीने में ही अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं जिले में शनिवार को कोरोना के 118 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 2961 हो गई है. कोरोना के नए मामले आने के बाद सिरसा में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1022 हो गई है.
बता दें कि, अब तक सिरसा में कोरोना के 1891 मरीज ठीक हो कर घर लौट गए हैं. वहीं अब तक सिरसा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 62 हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिसमें 1242 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी है.
ये भी पढ़ें: शनिवार को नूंह में आए कोरोना के 11 नए मरीज, 28 हुए डिस्चार्ज