ETV Bharat / state

रोहतक में 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, पीजीआई गेट पर छोड़कर भागे अज्ञात स्कॉर्पियो सवार - रोहतक में छात्र की हत्या

रोहतक में रविवार देर रात 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead in Rohtak) कर दी गई. कुछ अज्ञात लोग उसे स्कॉर्पियो से पीजीआई ट्रॉमा सेंटर के गेट पर छोड़कर फरार हो गये. पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश कर रही है.

Youth Shot Dead in Rohtak
रोहतक में युवक की हत्या
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 7:34 AM IST

Updated : Mar 13, 2023, 7:40 AM IST

रोहतक: जिले में हत्याओं का सिलसिला थम नहीं रहा है. रविवार देर रात रोहतक के बोहर गांव के पास 12वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र के सिर में गोली मार दी गई. दो स्कार्पियो सवार युवक घायल छात्र को रोहतक पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर के गेट के बाहर छोड़कर फरार हो गए. देर रात छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक छात्र के नाना की शिकायत पर रोहतक अर्बन स्टेट थाने में मामला दर्ज किया गया.

रोहतक जिले के खरावड़ गांव के रमेश कुमार ने अर्बन एस्टेट थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके पास कोई औलाद नहीं थी, इसलिए उसने भाई की बेटी को गोद लिया था. जिसकी शादी कई वर्ष पहले सोनीपत जिले के झरोठ गांव के कृष्ण के साथ की थी. लेकिन पति के साथ मनमुटाव के चलते उसकी गोद ली हुई बेटी काफी वर्षों से खरावड़ गांव में उसी के पास रह रही थी. रमेश कुमार ने शिकायत में कहा है कि उसके दो नाती हैं. 20 वर्षीय नाती अरुण कुमार अक्सर अपने दोस्त निशांत के साथ बोहर गांव में ही रहता है.

ये भी पढ़ें- योगेश उर्फ चीता की हत्या मामला, 3 आरोपी गिरफ्तार, नाले में ईंट बांधकर फेंका शव

शिकायतकर्ता ने बताया कि देर रात उन्हें सूचना मिली कि निशांत के सिर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी है. जिसके बाद वह आनन-फानन में पीजीआई में पहुंचा तो निशांत की इलाज के दौरान मौत हो गई. रमेश कुमार ने अपने नाती की हत्या का आरोप अज्ञात हमलावरों पर लगाया है. सूचना पाकर देर रात रोहतक अर्बन स्टेट थाना पुलिस पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में पहुंची.

पुलिस अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि उन्हें पीजीआई से सूचना मिली थी जिसके आधार पर वह पीजीआई के ट्रामा सेंटर में पहुंचे. उन्हें यह भी पता चला कि दो स्कार्पियो सवार घायल अरुण को पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर के गेट के बाहर छोड़कर फरार हो गए. स्कॉर्पियो सवार कौन हैं, अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. मृतक अरुण के नाना रमेश कुमार की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ धारा 302 सहित विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- रोहतक में गला घोंटकर हत्या, कपड़े में बांधकर नाले में फेंका शव

रोहतक: जिले में हत्याओं का सिलसिला थम नहीं रहा है. रविवार देर रात रोहतक के बोहर गांव के पास 12वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र के सिर में गोली मार दी गई. दो स्कार्पियो सवार युवक घायल छात्र को रोहतक पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर के गेट के बाहर छोड़कर फरार हो गए. देर रात छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक छात्र के नाना की शिकायत पर रोहतक अर्बन स्टेट थाने में मामला दर्ज किया गया.

रोहतक जिले के खरावड़ गांव के रमेश कुमार ने अर्बन एस्टेट थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके पास कोई औलाद नहीं थी, इसलिए उसने भाई की बेटी को गोद लिया था. जिसकी शादी कई वर्ष पहले सोनीपत जिले के झरोठ गांव के कृष्ण के साथ की थी. लेकिन पति के साथ मनमुटाव के चलते उसकी गोद ली हुई बेटी काफी वर्षों से खरावड़ गांव में उसी के पास रह रही थी. रमेश कुमार ने शिकायत में कहा है कि उसके दो नाती हैं. 20 वर्षीय नाती अरुण कुमार अक्सर अपने दोस्त निशांत के साथ बोहर गांव में ही रहता है.

ये भी पढ़ें- योगेश उर्फ चीता की हत्या मामला, 3 आरोपी गिरफ्तार, नाले में ईंट बांधकर फेंका शव

शिकायतकर्ता ने बताया कि देर रात उन्हें सूचना मिली कि निशांत के सिर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी है. जिसके बाद वह आनन-फानन में पीजीआई में पहुंचा तो निशांत की इलाज के दौरान मौत हो गई. रमेश कुमार ने अपने नाती की हत्या का आरोप अज्ञात हमलावरों पर लगाया है. सूचना पाकर देर रात रोहतक अर्बन स्टेट थाना पुलिस पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में पहुंची.

पुलिस अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि उन्हें पीजीआई से सूचना मिली थी जिसके आधार पर वह पीजीआई के ट्रामा सेंटर में पहुंचे. उन्हें यह भी पता चला कि दो स्कार्पियो सवार घायल अरुण को पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर के गेट के बाहर छोड़कर फरार हो गए. स्कॉर्पियो सवार कौन हैं, अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. मृतक अरुण के नाना रमेश कुमार की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ धारा 302 सहित विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- रोहतक में गला घोंटकर हत्या, कपड़े में बांधकर नाले में फेंका शव

Last Updated : Mar 13, 2023, 7:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.