रोहतक: शहर के दुर्गा भवन चौक पर खड़े एक युवक की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई. मृतक युवक की पहचान रोहतक शहर की अंबेडकर कॉलोनी के रहने वाला सोनू के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही रोहतक पुलिस मौके पर पहुंची. डीएसपी गोरख पाल राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि दुर्गा भवन चौक पर स्थित एक बैंक एटीएम के सामने सोनू खड़ा था. उसी दौरान 2 युवकों ने आकर सोनू पर तेजधार हथियार से हमला बोल दिया. घायल हालत में सोनू को रोहतक पीजीआई ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
सूचना मिलते ही पर ओल्ड सब्जी मंडी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और डीएसपी गोरख पाल राणा ने भी मौके का मुआयना किया. डीएसपी गोरख पाल राणा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है कि हत्या की क्या वजह कारण है. फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई में भिजवा दिया है.
ये भी जानें-रविवार को 23 नए कोरोना मरीज मिले, 48 हुए ठीक, रिकवरी रेट देश में सबसे ज्यादा
उन्होंने बताया कि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि हत्या करने वाले कौन लोग थे और वास्तव में हत्या का क्या कारण है. मामले की जांच जारी है.