रोहतक: बुधवार को रोहतक में युवक की हत्या (youth murder in rohtak) का मामला सामने आया है. खबर है कि यहां लूट के इरादे से देर रात रेलवे लाइन के पास बदमाशों ने युवक की हत्या कर दी. इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. तीनों ही युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले है. जो फिलहाल शास्त्री नगर रोहतक में किराये पर रहते हैं. तीनों ही अपने किसी परिचित को रेलवे स्टेशन पर छोड़ कर वापस लौट रहे थे. तभी बदमाशों ने तीनों पर चाकू से हमला किया. जिसमें विकास नाम के युवक की मौत हो गई.
वहीं राहुल और रामकेश नाम के युवक घायल हो गए. घायलों का रोहतक पीजीआई में इलाज जारी है. खबर है कि लूट का विरोध करने पर उत्तर प्रदेश के रहने वाले तीन युवकों पर तीन लुटेरों ने चाकुओं से हमला कर दिया. जिसके चलते एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है. घटना देर रात रोहतक रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन के नजदीक हुई. पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है और घायलों का इलाज पीजीआई में चल रहा है.
पुलिस फिलहाल मामले की जांच करने में जुटी हुई है और हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले के रहने वाले 3 दोस्त विकास, राहुल व रामकेश फैक्ट्री में काम करते हैं और फिलहाल रोहतक के शास्त्री नगर (rohtak shastri nagar) में किराए पर रहते हैं. बीती देर रात वो अपने रिश्तेदार को रेलवे स्टेशन पर छोड़कर रेलवे लाइन के साथ-साथ अपने किराए कि मकान की ओर जा रहे थे. इस दौरान तीन युवक रेलवे लाइन के पास बैठे हुए थे और उन्होंने इनके मोबाइल तथा पैसे छीनने का प्रयास किया.
जब इन तीनों ने उनका विरोध किया तो तीनों बदमाश युवकों ने चाकुओं से इन पर हमला कर दिया. जिसके चलते विकास ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि राहुल तथा रामकेश गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है. लेकिन अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि ये लूट करने वाले हमलावर कौन थे. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले में हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.