ETV Bharat / state

रोहतक में 23 वर्षीय युवक की हत्या का मामला, 2 दिन के पुलिस रिमांड पर 2 सगे भाई

वीरवार को रोहतक पुलिस ने हत्या के मामले में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी सगे भाई बताए जा रहे हैं. (Youth murder case in Rohtak)

Youth murder case in Rohtak
रोहतक में 23 वर्षीय युवक की हत्या का मामला
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 10:50 PM IST

रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक में सांघी गांव के युवक की हत्या मामले में शामिल 2 सगे भाइयों को पुलिस ने वीरवार को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. ये दोनों आरोपी भाई युवक को मृत अवस्था में पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर में छोड़कर फरार हो गए थे. सांघी गांव के युवक आशीष सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में शहर की अशोक विहार कॉलोनी में मौत हो गई थी. वह अपने एक परिचित के घर पर आया हुआ था.

सिटी पुलिस स्टेशन में मृतक के भाई की शिकायत पर 2 सगे भाइयों समेत 4 के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था. दरअसल सांघी गांव का 23 वर्षीय आशीष सिंह रोहतक की अशोक विहार कॉलोनी में अपने परिचित ऋषि के घर पर आया हुआ था. आशीष के ताऊ के बेटे सुमित ने उसके मोबाइल फोन नंबर पर कॉल की तो ऋषि ने कॉल अटेंड की.

सुमित ने आशीष से बात कराने के लिए कहा. इस पर ऋषि ने कहा कि वह सो रहा है. फिर सुमित ने कहा कि जब वह उठ जाए तो बात करा देना और घर भेज देना. सगे भाई अनिल कुमार को सूचना मिली कि आशीष को ऋषि अपने भाई के साथ मृत अवस्था में ऑटो रिक्शा में लेकर पीजीआईएमएस छोड़कर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: Customs duty on Medicines: सभी दुर्लभ बीमारियों की आयातित दवाओं और विशेष खाद्य पदार्थों पर लगने वाले सीमा शुल्क पर पूर्ण छूट

इसके बाद परिजन पीजीआईएमएस पहुंचे. सूचना मिलने पर सिटी पुलिस स्टेशन की टीम भी पीजीआईएमएस आई और अनिल कुमार के बयान दर्ज किए. जिसमें उसने बताया कि उसे पूरी आशंका है, कि उसके भाई की मौत कुछ नशीला पदार्थ देकर मारपीट की वजह से हुई है. साथ ही अनिल का कहना है कि खिडवाली गांव के रवि व मोनू भी ऋषि के घर पर रहने के लिए आया हुआ था. इसलिए उसे संदेह है कि आशीष सिंह की हत्या ऋषि, उसके भाई आशीष कुमार, रवि और मोनू ने मिलकर की है.

सिटी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में आईपीसी की धारा 323, 328, 302, 34 के तहत नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था. सिटी पुलिस स्टेशन के कार्यवाहक एसएचओ नवीन कुमार ने बताया कि पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल रहे दोनों सगे भाइयों आशीष कुमार और ऋषि को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: महेंद्रगढ़ में आसमानी बिजली गिरने से फसल कटाई कर रहे दो मजदूरों की मौत, यूपी के रहने वाले थे दोनों मृतक

रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक में सांघी गांव के युवक की हत्या मामले में शामिल 2 सगे भाइयों को पुलिस ने वीरवार को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. ये दोनों आरोपी भाई युवक को मृत अवस्था में पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर में छोड़कर फरार हो गए थे. सांघी गांव के युवक आशीष सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में शहर की अशोक विहार कॉलोनी में मौत हो गई थी. वह अपने एक परिचित के घर पर आया हुआ था.

सिटी पुलिस स्टेशन में मृतक के भाई की शिकायत पर 2 सगे भाइयों समेत 4 के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था. दरअसल सांघी गांव का 23 वर्षीय आशीष सिंह रोहतक की अशोक विहार कॉलोनी में अपने परिचित ऋषि के घर पर आया हुआ था. आशीष के ताऊ के बेटे सुमित ने उसके मोबाइल फोन नंबर पर कॉल की तो ऋषि ने कॉल अटेंड की.

सुमित ने आशीष से बात कराने के लिए कहा. इस पर ऋषि ने कहा कि वह सो रहा है. फिर सुमित ने कहा कि जब वह उठ जाए तो बात करा देना और घर भेज देना. सगे भाई अनिल कुमार को सूचना मिली कि आशीष को ऋषि अपने भाई के साथ मृत अवस्था में ऑटो रिक्शा में लेकर पीजीआईएमएस छोड़कर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: Customs duty on Medicines: सभी दुर्लभ बीमारियों की आयातित दवाओं और विशेष खाद्य पदार्थों पर लगने वाले सीमा शुल्क पर पूर्ण छूट

इसके बाद परिजन पीजीआईएमएस पहुंचे. सूचना मिलने पर सिटी पुलिस स्टेशन की टीम भी पीजीआईएमएस आई और अनिल कुमार के बयान दर्ज किए. जिसमें उसने बताया कि उसे पूरी आशंका है, कि उसके भाई की मौत कुछ नशीला पदार्थ देकर मारपीट की वजह से हुई है. साथ ही अनिल का कहना है कि खिडवाली गांव के रवि व मोनू भी ऋषि के घर पर रहने के लिए आया हुआ था. इसलिए उसे संदेह है कि आशीष सिंह की हत्या ऋषि, उसके भाई आशीष कुमार, रवि और मोनू ने मिलकर की है.

सिटी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में आईपीसी की धारा 323, 328, 302, 34 के तहत नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था. सिटी पुलिस स्टेशन के कार्यवाहक एसएचओ नवीन कुमार ने बताया कि पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल रहे दोनों सगे भाइयों आशीष कुमार और ऋषि को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: महेंद्रगढ़ में आसमानी बिजली गिरने से फसल कटाई कर रहे दो मजदूरों की मौत, यूपी के रहने वाले थे दोनों मृतक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.