रोहतक: अशोक विहार कॉलोनी रोहतक में सांघी गांव के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक यहां पर अपने किसी परिचित के घर आया हुआ था. उसके साथ मौजूद कुछ युवक उसे मृत हालत में पीजीआई रोहतक में छोड़कर फरार हो गए. इस मामले में सिटी पुलिस स्टेशन में 2 सगे भाइयों समेत 4 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक सांघी गांव का 23 वर्षीय आशीष सिंह अशोक विहार कॉलोनी रोहतक में अपने परिचित ऋषि के घर पर आया हुआ था. आशीष के ताऊ के बेटे सुमित ने उसके मोबाइल फोन नंबर पर कॉल की तो ऋषि ने फोन उठाया. सुमित ने आशीष से बात कराने के लिए कहा. इस पर ऋषि ने कहा कि वो सो रहा है. फिर सुमित ने कहा कि जब वो उठ जाए तो बात करा देना और घर भेज देना. इसी बीच आशीष के सगे भाई अनिल कुमार को सूचना मिली कि आशीष को ऋषि अपने भाई के साथ मृत अवस्था में ऑटो रिक्शा में लेकर पीजीआई में छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे.
ये भी पढ़ें- 25 हजार के इनामी मोस्टवांटेड बदमाश को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित
युवक के मौत की सूचना मिलने पर सिटी पुलिस स्टेशन की टीम भी पीजीआई पहुंची और मृतक के भाई अनिल कुमार के बयान दर्ज किए. जिसमें उसने बताया कि उसे पूरी आशंका है कि उसके भाई की मौत कुछ नशीला पदार्थ देकर मारपीट की वजह से हुई है. अनिल का कहना है कि खिडवाली गांव के रवि व मोनू भी ऋषि के घर पर रहने के लिए आए हुए थे. उसे संदेह है कि आशीष सिंह की हत्या ऋषि, उसके भाई आशीष कुमार, रवि और मोनू ने मिलकर की है. सिटी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 328, 302, 34 के तहत नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- रोहतक में 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा लापता, दूसरे गांव के स्कूल में परीक्षा देने गई थी नाबालिग