रोहतक: महम चौबीसी के गांव खरकड़ा में महिलाओं ने जलघर पर ताला जड़कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. ये महिलाएं यहीं नहीं रुकी, उन्होंने जलघर में मटके फोड़ते हुए प्रशासन को चेतावनी भी दी.
इस दौरान खरकड़ा गांव की एक महिला ने बताया कि गांव में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है. लोगों के घरों में एक सप्ताह से पानी नहीं आया है. जिसकी वजह से उनको बहुत परेशानी हो रही है. पानी की समस्या को लेकर वो कई बार अधिकारियों से गुहार लगा चुकी हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं करता. उनको गांव में पीने के पानी की समस्या पिछले करीब 9 साल से बनी हुई है और पिछले करीब 5 साल से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है.
ग्रामीणों का कहना है कि तालाब और जलघर का लेवल एक होकर पानी दूषित हो जाता है. जलघर की कभी सफाई नहीं होती और ना ही यहां कोई अधिकारी आता है. जिसके चलते महिलाओं ने जलघर पर ताला जड़ते हुए प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर सोमवार तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वो नेशनल हाइवे 9 को जाम कर देंगे.
ये भी पढ़ें:-बेबी कॉर्न ने बदली पद्मश्री किसान कंवल सिंह की जिंदगी, ऐसे तय किया कामयाबी का सफर