रोहतक: रविवार देर रात महिला के साथ चोरी की घटना सामने आई है. महिला नया बस स्टैंड रोहतक से पानीपत की बस में सवार हुई थी. उसी दौरान महिला के बैग से सोने-चांदी के गहनों के साथ नकदी चोरी हो गई. हालांकि उस समय महिला को चोरी के बारे में पता नहीं चला. महिला के मुताबिक उसे लगा कि वह गहनों की किट घर पर ही भूल आई है. लगभग पांच दिन बाद वह पानीपत से रोहतक लौटी तो घर में चेक करने के बाद पता चला कि बैग तो उसी दिन बस में किसी ने चुरा लिया है. फिर महिला के पति ने पुलिस को सूचना दी. रोहतक अर्बन स्टेट पुलिस स्टेशन में इस संबंध में रविवार देर रात को केस दर्ज कर लिया गया.
रोहतक सिविल अस्पताल के हॉस्पिटल कैंपस में रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि 7 फरवरी को किसी समारोह में शामिल होने के लिए अपने पति के साथ नए बस स्टैंड पहुंची थी. वह पानीपत जा रही थी. महिला के पास एक बैग था, उस बैग में एक गहनों की किट थी.महिला के पति ने बताया कि वह अपनी पत्नी को बस में बिठाकर वापस घर लौट आया था.
महिला जब पानीपत पहुंची तब उसने बैग में जेवरात की किट चेक की. किट महिला को नहीं मिली. समारोह होने की वजह से उसने किसी से इस बारे में जिक्र भी नहीं किया. फिर उसे लगा कि शायद वह जेवरात की किट रोहतक अपने घर पर ही छोड़ आई है. पांच दिन बाद वह रोहतक स्थित घर पहुंची और पूरे घर की तलाशी ली लेकिन जेवरात की किट नहीं मिली.
यह भी पढ़ें-रोहतक साइबर सेल की बड़ी कामयाबी, 1 करोड़ 81 लाख की साइबर ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार
उसे पूरा विश्वास हो गया कि जिस दिन वह रोहतक से पानीपत वाली बस में सवार हुई थी तभी बैग से किसी ने जेवरात की किट चुरा ली. यह बात महिला ने अपने पति को बताई. फिर पति ने पुलिस में लिखित शिकायत दी. शिकायत में बताया गया कि जेवरात की किट में दो सोने के मंगलसूत्र, एक सोने की मुद्रिका, एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक जोड़ी सोने के टोप्स, 4 सोने की अंगूठी, 3 सोने के कोके, 2 जोड़ी चांदी की पायजेब, एक चांदी का हार, एक चांदी का कड़ा और 6500 रुपये नकद थे. अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन में शिकायत के आधार पर धारा 379 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.