रोहतक: जिले में एक महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है. थाने में दी गई महिला की शिकायत के मुताबिक आर्य नगर की प्रेम लता लाखनमाजरा शीतला पब्लिक स्कूल रोहतक में शिक्षिका है. वह हर रोज की तरह गुरूवार को भी स्थानीय गोहाना रोड पर स्कूल की वैन का इंतजार कर रही थी. तभी एक व्यक्ति उसके पास आया. उस व्यक्ति ने कुछ दूरी पर खड़े दूसरे व्यक्ति की ओर इशारा करके कहा कि वो पुलिसकर्मी है और शिक्षिका को बुला रहा है. प्रेम लता उस व्यक्ति के कहने पर कुछ दूरी पर खड़े व्यक्ति के पास गई तो वो पुलिस वर्दी में न होकर सादे कपड़ों में था.
उस व्यक्ति ने कहा कि यहां बदमाश चाकू मारकर गले से चेन छीन ले जाते हैं. इसलिए वह गले से अपनी चेन को उतारकर पर्स में रख ले. उस व्यक्ति के कहने पर शिक्षिका ने अपनी सोने की चेन गले से उतार ली. तभी उन दोनों व्यक्तियों का एक साथी और वहां पहुंच गया. इस बीच प्रेम लता को सम्मोहित कर लिया गया. फिर उस साथी ने शिक्षिका से यह कहकर सोने की चेन ले ली कि वह उसके पर्स में डाल रहा है.
ये भी पढ़ें- लाइसेंसी हथियार बनाने की साजिश! पुलिस को रंगादारी की दी झूठी शिकायत, आरोपी गिरफ्तार
सम्मोहित होने की वजह से प्रेम लता को कुछ समझ नहीं आया और उनकी सब बात मानती गई. उस व्यक्ति ने कहा कि सोने की चेन पर्स में डाल दी है. फिर वे तीनों व्यक्ति वहां से चले गए. इस बीच स्कूल की वैन वहां आ गई. प्रेम लता वैन में बैठ गई. कुछ ही देर बाद उसे होश आया तो उसने पर्स चेक किया. पर्स के अंदर सोने की चेन नहीं मिली. तब वह समझ गई कि वे तीनों ठग थे और सम्मोहित कर उसकी सोने की चेन ले गए. ड्यूटी से लौटने के बाद प्रेम लता ने ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन रोहतक में लिखित शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- अस्पताल के बाहर 4 दिन की बच्ची को लावारिश छोड़ भागी महिला, पीजीआई में एडमिट