ETV Bharat / state

रोहतक में छात्र की हत्या का मामला, परिजनों व ग्रामीणों ने लघु सचिवालय में किया हंगामा - रोहतक सुनारिया गांव में हत्या

Rohtak Crime News: रोहतक में बारहवीं कक्षा के छात्र की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में परिजनों व ग्रामीणों ने बुधवार को लघु सचिवालय में हंगामा किया.

student murder in rohtak
student murder in rohtak
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 3:54 PM IST

रोहतक: सुनारिया गांव में बारहवीं कक्षा के छात्र मोहित की हत्या (student murder in rohtak) के मामले में बुधवार को ग्रामीणों व मृतक के परिजनों ने लघु सचिवालय परिसर में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने इस हत्याकांड में पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया. परिजनों ने हत्या आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी. वहीं रोहतक के एएसपी कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे और जानकारी दी कि पुलिस ने हत्या के 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

गौरतलब है कि सुनारिया गांव में बारहवीं कक्षा के छात्र मोहित की मंगलवार को चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. स्कूल की छुट्टी के बाद वह घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में आदर्श, गौरव उर्फ पंजाबी, सुमित उर्फ मीतू, उदयभान उर्फ काला और सुमित उर्फ बट्टू ने उसे घेर लिया था. फिर लात घुस्सों से पिटाई करनी शुरू कर दी थी. इसी दौरान मोहित पर चाकू से भी वार किए गए. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.

ये भी पढ़ें- Rohtak Crime News: बारहवीं कक्षा के छात्र की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार

मोहित को लेकर उसके पिता अनूप पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन ने मृतक छात्र मोहित के पिता अनूप की शिकायत पर इस संबंध में आईपीसी की धारा 148, 149, 302 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 54, 59 के तहत केस दर्ज कर लिया था. दरअसल सोमवार को मोहित की क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के भाई आदर्श के साथ मोहित के दोस्त चिराग का झगड़ा हो गया था.

चिराग भी उसी की क्लास में पढ़ता है. इस झगड़े में मोहित के अलावा अमित व अमन ने भी बीच बचाव किया था. इसी रंजिश को रखते हुए आदर्श ने अपने साथियों साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. बुधवार को मोहित के परिजन व सुनारिया के ग्रामीण एकजुट होकर रोहतक के लघु सचिवालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया. हंगामे को देखते हुए लघु सचिवालय का गेट बंद कर दिया गया. बाद में एएसपी कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे और उनकी बात को सुना. एएसपी ने जानकारी दी कि पुलिस ने हत्या के 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: सुनारिया गांव में बारहवीं कक्षा के छात्र मोहित की हत्या (student murder in rohtak) के मामले में बुधवार को ग्रामीणों व मृतक के परिजनों ने लघु सचिवालय परिसर में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने इस हत्याकांड में पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया. परिजनों ने हत्या आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी. वहीं रोहतक के एएसपी कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे और जानकारी दी कि पुलिस ने हत्या के 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

गौरतलब है कि सुनारिया गांव में बारहवीं कक्षा के छात्र मोहित की मंगलवार को चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. स्कूल की छुट्टी के बाद वह घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में आदर्श, गौरव उर्फ पंजाबी, सुमित उर्फ मीतू, उदयभान उर्फ काला और सुमित उर्फ बट्टू ने उसे घेर लिया था. फिर लात घुस्सों से पिटाई करनी शुरू कर दी थी. इसी दौरान मोहित पर चाकू से भी वार किए गए. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.

ये भी पढ़ें- Rohtak Crime News: बारहवीं कक्षा के छात्र की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार

मोहित को लेकर उसके पिता अनूप पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन ने मृतक छात्र मोहित के पिता अनूप की शिकायत पर इस संबंध में आईपीसी की धारा 148, 149, 302 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 54, 59 के तहत केस दर्ज कर लिया था. दरअसल सोमवार को मोहित की क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के भाई आदर्श के साथ मोहित के दोस्त चिराग का झगड़ा हो गया था.

चिराग भी उसी की क्लास में पढ़ता है. इस झगड़े में मोहित के अलावा अमित व अमन ने भी बीच बचाव किया था. इसी रंजिश को रखते हुए आदर्श ने अपने साथियों साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. बुधवार को मोहित के परिजन व सुनारिया के ग्रामीण एकजुट होकर रोहतक के लघु सचिवालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया. हंगामे को देखते हुए लघु सचिवालय का गेट बंद कर दिया गया. बाद में एएसपी कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे और उनकी बात को सुना. एएसपी ने जानकारी दी कि पुलिस ने हत्या के 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.