रोहतक: शहर के महिला थाने में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पति और पत्नी के बीच सुलह कराने के लिए आए परिजनों के बीच मारपीट होने लगी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को बीच - बचाव करके अलग किया. पत्नी ने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल है उसका साथी महिला कांस्टेबल के साथ अवैध संबंध है.
पीड़िता ने लगाए साथी महिला कांस्टेबल के साथ अवैध संबंध के आरोप
पीड़िता संगीता ने बताया कि उसकी शादी सोनीपत के खेमचंद के साथ अप्रैल 2019 में हुई थी. खेमचंद ने शादी के बाद से ही उसके साथ मारपीट करता है. पीड़िता ने बताया कि खेमचंद की अपने महीला साथी कांस्टेबल के साथ अवैध संबंध है. वह हमेशा रात को साथी कांस्टेबल के साथ अश्लील बातें करता रहता है और उससे गंदी - गंदी फोटो मांगता है. संगीता ने बताया कि आरोपी खेमचंद उसको हमेशा प्रताड़ित करता रहता है. उसके भाई से हमेशा पैसे मांगता है ताकी अपने कर्ज को भर सके.
इसे भी पढ़ें: सोहना: पति ने तीन तलाक देकर की दूसरी शादी की तैयारी, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
जेठ पर लगाया अश्लील हरकतें करने का आरोप
पीड़िता संगीता ने अपने जेठ पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया. संगीता ने बताया कि उसका जेठ यह जानता है कि पति और पत्नी का आपस में नहीं बनती इसलिए वह हमेशा उसके साथ अश्लील हरकतें करता रहता है. पीड़िता ने बताया कि उसका जेठ उसके बारे में बुरी नियत रखता है.
मामले में पति खेमचंद ने बताया कि महिला के आरोप निराधार है और वो निर्दोष है. युवक ने कहा महिला उसकी पुलिस की नौकरी छुड़वाना चाहती है. इसलिए वह उसपर गलत आरोप लगा रही है. वहीं इस सारे मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बचती हुई नजर आई.