रोहतक: बैडमिंटन में उन्नति हुड्डा (Unnati Hooda) ने ओडिशा के कटक में रविवार को इतिहास रचा. उन्होंने 75 हजार डॉलर इनामी ओडिशा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (Odisha Open 2022) में महिला एकल का खिताब जीता. उन्होंने फाइनल में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में स्मित तोश्नीवाल पर 21-18, 21-11 से जीत दर्ज की. 14 साल की उन्नति हुड्डा सुपर 100 टूर्नामेंट जीतने वाली सबसे युवा भारतीय बन गई हैं.
उन्नति की इस उपलब्धि पर रोहतक में खुशी का माहौल है. घरवालों को भी अपनी बेटी पर नाज है. वहीं उन्नति हुड्डा के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. टूर्नामेंट में भाग लेकर उन्नति सोमवार रात को अपने घर रोहतक लौटी हैं. घरवाले उन्नति को लेने दिल्ली एयरपोर्ट गए थे. रोहतक आने पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्नति हुड्डा रोहतक की भरत कॉलोनी की रहने वाली हैं. उन्होंने रोहतक के सर छोटूराम स्टेडियम में बैडमिंटन 7 साल की उम्र से ही बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था.
ये भी पढ़ें- Odisha Open: कौन हैं 14 साल की उम्र में इतिहास रचने वाली उन्नति हुड्डा
बैडमिंटन कोच प्रवेश की देखरेख में सात साल की उम्र से बैडमिंटन की बारीकियां सीखना शुरू की. उन्नति की प्रारंभिक शिक्षा रोहतक में ही हुई है. उन्नति हुड्डा का पूरा परिवार शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. उनकी पिता उपकार हुड्डा शिक्षक हैं और मां डॉ. कविता शिक्षिका हैं. जबकि दादा जेसी हुड्डा महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के शारीरिक शिक्षा विभाग के पूर्व अध्यक्ष हैं और दादी एसके हुड्डा भी रिटायर्ड प्राचार्य हैं. घरवालों ने शुरूआत से ही उसे बैडमिंटन के खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
ओडिसा ओपन टूर्नामेंट से पहले उन्नति ने बेंगलुरू में हुए इन्फोसिस फाउंडेशन इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया था, जबकि उस टूर्नामेंट में दुनिया भर से महिला वर्ग की 355 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharta APP