रोहतक: भिवानी-रोहतक हाईवे पर लाहली और बनियानी गांव के बीच बाइक फिसलने के चलते दो युवकों की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
दरअसल चरखी दादरी जिले के खातीवास गांव के रहने वाले रोहित(22) और सोनू(18) मंगलवार दोपहर को रोहतक स्थित कोचिंग सेंटर जा रहे थे. दोनों बाइक पर सवार थे. लाहली और बनियानी गांव के बीच उनकी बाइक असंतुलित होकर सड़क पर फिसल गई. जिसमें दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: सोहना-तावडू मार्ग पर आपस में भिड़े चार वाहन, लगा लंबा जाम
इससे पहले की आसपास के लोग उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर जाते, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें से रोहित का आज जन्मदिन भी था. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.