रोहतक: घने कोहरे की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर जाखौदा बाइपास के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली और प्राइवेट बस की भिड़ंत हो गई. हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार पंजाब के दो किसानों की मौत हो गई. दोनों किसान किसान आंदोलन में शामिल होने के बाद पंजाब लौट रहे थे.
पुलिस ने दोनों किसानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा है. वहीं हादसे के बाद से बस चालक मौके से फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. किसान संगठनों ने मृतक किसानों के लिए मुवावजे ओर सरकारी नौकरी की मांग की है.
बस चालक मौके से फरार
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह 9 बजे पंजाब के बठिंडा के पिंड कुदा निवासी गुरदास सिंह उम्र 60 वर्ष और अजायब सिंह उम्र 60 वर्ष ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर बहादुरगढ़ बाइपास से रोहतक की तरफ जा रहे थे. सुबह धुंध काफी ज्यादा थी. इसी बीच एक प्राइवेट बस ने पीछे से ट्रैकटर-ट्रॉली को टक्कर मार दी. हादसे में दो किसानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो किसान गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे में दो किसानों की मौत, दो घायल
घायलों में रेशम सिंह पुत्र जगबीर सिंह उम्र 38 और रामकुमार पुत्र परसराम उम्र 55 साल है. सूचना मिलते ही आसौदा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की. डीएसपी बादली अशोक कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया.
ये भी पढ़िए: सर्वखाप की अगुवाई में चरखी दादरी में किसान रोकेंगे रेल, बनाई रणनीति
टिकरी बॉर्डर पर अबतक 40 किसानों की मौत
बता दें कि किसान आंदोलन में अकेले टिकरी बॉर्डर पर करीब 40 किसानों की मौत हो चुकी है. ज्यादातर किसानों की मौत हार्ट अटैक से हुई है. वहीं कई किसान हादसे का शिकार भी हुए हैं.