ETV Bharat / state

रोहतक: 10 लाख के नशीले पदार्थ के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : May 3, 2020, 10:09 PM IST

रोहतक में पुलिस ने दो नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के पास से नशीला पदार्थ और कैश बरामद किए हैं. नशा तस्कर दिल्ली से नशीले पदार्थ लाकर रोहतक में बेचते थे.

Two drug traffickers arrested in rohtak during lockdown
Two drug traffickers arrested in rohtak during lockdown

रोहतक: नशा तस्करी को लेकर रोहतक सीआईए-2 को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शनिवार शाम को सांपला कस्बे के पास से नशीले पदार्थ के साथ दो नशा तस्करों को पकड़ा है. दोनों बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे.

आपको बता दें कि पुलिस ने जब मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की तलाशी ली, तो उन दोनों से करीब 170 ग्राम हेरोइन और कैश बरामद किए. पुलिस द्वारा पकड़ी हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दस लाख के करीब है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी दिल्ली में नाइजीरियन शख्स से नशीला पदार्थ खरीद कर रोहतक में बेचते थे.

ये भी जानें-सिरसा में बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, मंडियों में खुले में पड़ा है अनाज

दोनों युवक रोहतक के रहने वाले है. जांच अधिकारी भरत सिंह ने बताया कि हमे सूचना मिली थी कि दो युवक दिल्ली से मोटरसाइकिल पर सवार होकर हेरोइन ले कर आएंगे. इसी सूचना के आधार सांपला के पास दो बाइक सवारों को रोका गया, तो उनसे 170 ग्राम हेरोइन मिला. इसके अलावा एक पास से 80 हजार रुपये कैश भी मिले थे.

फिलहाल पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी. गौरतलब है कि इससे पहले भी तीन नशा तस्कर गिरफ्तार हुए थे. तीनों ही तस्कर एंबुलेंस की गाड़ी के सहारे तस्करी को अंजाम दे रहे थे.

रोहतक: नशा तस्करी को लेकर रोहतक सीआईए-2 को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शनिवार शाम को सांपला कस्बे के पास से नशीले पदार्थ के साथ दो नशा तस्करों को पकड़ा है. दोनों बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे.

आपको बता दें कि पुलिस ने जब मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की तलाशी ली, तो उन दोनों से करीब 170 ग्राम हेरोइन और कैश बरामद किए. पुलिस द्वारा पकड़ी हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दस लाख के करीब है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी दिल्ली में नाइजीरियन शख्स से नशीला पदार्थ खरीद कर रोहतक में बेचते थे.

ये भी जानें-सिरसा में बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, मंडियों में खुले में पड़ा है अनाज

दोनों युवक रोहतक के रहने वाले है. जांच अधिकारी भरत सिंह ने बताया कि हमे सूचना मिली थी कि दो युवक दिल्ली से मोटरसाइकिल पर सवार होकर हेरोइन ले कर आएंगे. इसी सूचना के आधार सांपला के पास दो बाइक सवारों को रोका गया, तो उनसे 170 ग्राम हेरोइन मिला. इसके अलावा एक पास से 80 हजार रुपये कैश भी मिले थे.

फिलहाल पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी. गौरतलब है कि इससे पहले भी तीन नशा तस्कर गिरफ्तार हुए थे. तीनों ही तस्कर एंबुलेंस की गाड़ी के सहारे तस्करी को अंजाम दे रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.