ETV Bharat / state

रोहतक में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़े गए दो युवक - रोहतक की खबरें

Rohtak Crime News: रोहतक पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 2 चोरों को पकड़ा है. ये युवक नशे की लत को पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल चुराते थे.

rohtak bike thief arrest
rohtak bike thief arrest
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 5:43 PM IST

रोहतक: जिला पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने बुधवार को 2 युवकों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार (rohtak bike thief arrest) किया है. ये युवक नशे की लत को पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल चुराते थे. पुलिस ने चोरी की कुल 4 वारदातों का खुलासा किया है. पकड़ी गई मोटरसाइकिल के अलावा 3 अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.

दरअसल पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम गश्त पर थी. इसी दौरान स्थानीय हिसार बाईपास पर मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों को शक के आधार पर काबू किया गया. पूछताछ करने पर युवकों की पहचान कच्ची गढी मोहल्ला निवासी गुलशन उर्फ गुला और भिवानी के बापोड़ा निवासी सुमित उर्फ सीटू के रूप में हुई. पुलिस ने मोटरसाइकिल के कागजात मांगे तो वे पेश नहीं कर पाए. जांच में पता चला कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है. इस मोटरसाइकिल को 9 सितंबर 2021 को कच्चा बेरी रोड स्थित पुरानी चारा मंडी से चुराया गया था. इस संदर्भ में सिटी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ था.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, एक गिरफ्तार, 6 मोटरसाइकिल बरामद

एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम के प्रभारी गौर्धन सिंह ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि गुलशन उर्फ गुला का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और दोनों आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल चुराते थे. पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों से 3 और मोटरसाइकिल बरामद की हैं. इन दोनों ने 19 जनवरी 2002 की रात को घरौठी में एक मकान के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी की थी. जबकि 27 जनवरी को ऑक्सीजन हॉस्पिटल के सामने से एक मोटरसाइकिल चुराई थी. वहीं, 12 जनवरी की रात को बनियानी गांव में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: जिला पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने बुधवार को 2 युवकों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार (rohtak bike thief arrest) किया है. ये युवक नशे की लत को पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल चुराते थे. पुलिस ने चोरी की कुल 4 वारदातों का खुलासा किया है. पकड़ी गई मोटरसाइकिल के अलावा 3 अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.

दरअसल पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम गश्त पर थी. इसी दौरान स्थानीय हिसार बाईपास पर मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों को शक के आधार पर काबू किया गया. पूछताछ करने पर युवकों की पहचान कच्ची गढी मोहल्ला निवासी गुलशन उर्फ गुला और भिवानी के बापोड़ा निवासी सुमित उर्फ सीटू के रूप में हुई. पुलिस ने मोटरसाइकिल के कागजात मांगे तो वे पेश नहीं कर पाए. जांच में पता चला कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है. इस मोटरसाइकिल को 9 सितंबर 2021 को कच्चा बेरी रोड स्थित पुरानी चारा मंडी से चुराया गया था. इस संदर्भ में सिटी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ था.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, एक गिरफ्तार, 6 मोटरसाइकिल बरामद

एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम के प्रभारी गौर्धन सिंह ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि गुलशन उर्फ गुला का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और दोनों आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल चुराते थे. पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों से 3 और मोटरसाइकिल बरामद की हैं. इन दोनों ने 19 जनवरी 2002 की रात को घरौठी में एक मकान के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी की थी. जबकि 27 जनवरी को ऑक्सीजन हॉस्पिटल के सामने से एक मोटरसाइकिल चुराई थी. वहीं, 12 जनवरी की रात को बनियानी गांव में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.