रोहतक: रोहतक में ट्रक ड्राइवर से लूट का मामला सामने आया है. लाढ़ौत रोड पर 4 बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर स्कूटी पर जा रहे ट्रक ड्राइवर से 20 हजार रुपए छीन लिए. इतना ही नहीं, इन बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर का गूगल पे ऐप का बैलेंस भी चेक किया, जब अकाउंट में राशि नहीं मिली तो उसे धमकी देकर छोड़ दिया और फरार हो गए. सदर पुलिस स्टेशन रोहतक में इस संबंध में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार नेहरू कॉलोनी निवासी मिथुन ट्रक ड्राइवर हैं. घनीपुरा के महेंद्र ने उसे चलाने के लिए ट्रक दे रखा है. ट्रक मालिक महेंद्र ने उसे ईंटों के लिए 20 हजार रुपए बीआर भट्टा लाढ़ौत रोड रोहतक पर देने के लिए दिए थे. मिथुन बुधवार देर शाम रुपए देने के लिए स्कूटी पर जा रहा था. जब वह भट्टे के नजदीक पहुंचा, तो एक सफेद रंग की क्रेटा कार में सवार लोगों ने उसे रोकने के लिए आवाज लगाई लेकिन मिथुन ने स्कूटी नहीं रोकी.
पढ़ें: रोहतक में ट्रांसपोर्ट ऑफिस में फायरिंग, कुख्यात बदमाश मोनू डागर पर लगा आरोप
इसके बाद कार सवार लोगों ने कार को स्कूटी के आगे खड़ी कर जबरन उसे रोक लिया. कार से एक युवक आया और पिस्तौल दिखाकर उससे 20 हजार रुपए छीन लिए और दूसरे युवक ने स्कूटी की चाबी निकाल ली. दो अन्य युवक स्कूटी के आगे-पीछे खड़े हो गए. इन बदमाशों में से एक युवक ने उसका मोबाइल फोन ले लिया और उसे गूगल पे का बैलेंस चेक करने के लिए कहा.
पढ़ें: रोहतक पुलिस कस्टडी में युवक की मौत मामला: 2 पुलिस कर्मियों पर चलेगा हत्या का मुकदमा
मिथुन ने बैलेंस चेक करवा दिया, जिसमें ज्यादा राशि नहीं होने पर बदमाशों ने उसे स्कूटी की चाबी लौटा दी और धमकी देकर वहां से भागने को कहा. इस पर मिथुन स्कूटी लेकर वहां से चला गया और फिर पुलिस को इस वारदात की सूचना दी. सदर पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया. पुलिस को दिए बयान में मिथुन ने बताया कि कार पर नंबर प्लेट नहीं थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर इस संबंध में आईपीसी की धारा 379 ए, 341, 34 व आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत केस दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.