रोहतक: गांव सुंडाना के एक व्यक्ति ने दर्दनाक घटना को अंजाम दे खुद फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. युवक ने पहले अपनी पत्नी, 9 साल के बेटे और 11 साल की बेटी की तेजधार हथियार से हत्या कर दी. फिर घर के साथ ही खेत मे एक पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
घटना की सूचना के बाद कलानौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया. टीम ने मौके का मुआयना किया. शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.