रोहतक: जिले में 27 नवंबर को बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में बुजुर्ग की हत्या मामले में आरोपियों ने बड़ा खुलासा किया है.
आरोपियों के मुताबिक उन्हें बुजुर्ग के घर में 4 लाख रुपये होने की खबर मिली थी. जिसके बाद चार युवकों ने योजना बनाकर बुजुर्ग की हत्या कर दी और 4 लाख रुपये लेकपर फरार हो गए थे.
दोस्तों ने ही की दोस्त की मां की हत्या
गिरफ्तार किए गए तीनों युवक मृतक महिला के बेटे राहुल के दोस्त थे. ये तीनों राहुल के बिजनेस पार्टनर भी थी. पुलिस ने तीनों कोर कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है. जानकारी के मुताबित रोहतक के केवल गंज की रहने वाली 55 वर्षीय सुनीता अपने घर में अकेली थी. बेटा सीमेंट के कारोबार के चलते दुकान पर गया हुआ था. इसी दौरान सुनीता की बेटी ने मां से बात करने के लिए कई बार फोन किया.
ये भी पढ़ें- 350 करोड़ के मुनाफे वाले बिजली विभाग को बेचने की तैयारी में चंडीगढ़ प्रशासन
जब घर में किसी ने फोन नहीं उठाया तो बेटी ने पड़ोसी के पास फोन करके अपने घर भेजा. जिसके बाद घटना का पता चला, घर पर सुनीता खून से लथपथ पड़ी हुई थी. जिसे आनन-फानन में रोहतक पीजीआई ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में छानबीन की गई तो घर से पैसे भी गायब मिले.