रोहतक: भाली गांव में सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई. खबर के मुताबिक तीनों युवक सुबह सैर करने के लिए आउटर बाईपास पर निकले थे. तभी किसी वाहन ने उनको कुचल दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत गई. वाहन कौन सा था इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.
वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रोहतक-हिसार रोड को जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार मांग करने के बावजूद उन्हें खेतों में जाने के लिए कोई लिंक रोड या फिर अंडरपास नहीं दिया गया. इसलिए जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी, ये जाम यूं ही जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- हिसार: डबल मर्डर मामले के दो आरोपी गिरफ्तार, 2 पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद
जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम और डीएसपी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया. ग्रामीणों के मुताबिक पहले भी यहां इस तरह के हादसे हो चुके हैं. लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती. वहीं पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही सीसीटीवी की मदद से वाहन को कब्जे में लेकर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा.