रोहतक: हरियाणा में रोहतक के पिलाना गांव के तीन साल का बच्चा गली में खएल रहा था. उस समय उस बच्चे के पिता भी मौजूद थे. उसके पिता की गोद में उस समय बेटी थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी आई और खेल रहे बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी. वह नीचे गिर पड़ा तो पिकअप का टायर उसके सिर के ऊपर से गुजर गया.
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मुकेश और परिवार के अन्य सदस्य तुरंत दोड़कर आए, लेकिन तब तक पिकअप चालक वहां से फरार हो गया. गंभीर हालत में आयुष को वाहन में लेकर पिता मुकेश कलानौर अस्पताल के लिए रवाना हुआ. इसी दौरान रास्ते में ही आयुष ने पिता की गोद में दम तोड़ दिया. उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. आयुष की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया. हादसे की सूचना मिलने पर कलानौर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ें: Yamunanagar Fire Incident: यमुनानगर के गोदाम में लगी आग, गोदाम में रखा सामान जलकर राख
पुलिस ने पिता मुकेश का बयान दर्ज किया. मुकेश ने बताया कि पिकअप के तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाने की वजह से यह हादसा हुआ है. जिसमें उनके तीन साल के बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर पिकअप चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 304 ए के तहत केस दर्ज कर लिया है. जांच अधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया कि आरोपी पिकअप चालक की पहचान चरखी दादरी जिला के बास गांव निवासी गुरुचरण के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में ठगी केस: पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार, 18 माह पहले की थी 20 लाख की ठगी