रोहतक: लगातार पड़ रही धुंध के कारण सड़कों पर दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. देर रात रोहतक बाइपास पर गांव पहरावर के नजदीक एक सड़क हादसे में 2 किसान और एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. किसान गन्नों से भरी पलटी हुई ट्रॉली को दूसरी ट्रॉली में लोड कर रहे थे. धुंध इतनी ज्यादा थी कि कुछ दिखाई नहीं दे रहा था.
जीरो विजिबिलिटी में कार ने मारी टक्कर
इसी दौरान पीछे से आ रही एक गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें किसान गंभीर रूप से घायल हो गए. नाजुक हालत में तीनों को पीजीआई पहुंचाया गया, जहां पर एक कि रास्ते में मौत हो गई जबकि दो की इलाज के दौरान मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- 'चाइल्ड केयर लीव' के लिए महिला कर्मचारी ऑनलाइन दें सकेंगी आवेदन, प्रक्रिया शुरू
ऐसे हुआ हादसा
मरने वालों में 2 गांव चुलियाना के और एक प्रवासी मजदूर बताया गया है. चश्मदीद ने बताया कि सोमवार देर रात चूलियाना गांव के किसान गन्ने से भरी ट्रॉली शुगर मिल में लेकर जा रहे थे कि अचानक उनकी ट्रॉली पलट गई सड़क पर बिखरे हुए गन्नों को किसान दूसरी ट्रॉली में लोड करने लगे थे कि पीछे से एक गाड़ी ने टक्कर मार दी.
कोहरे के कारण हो रहे हादसे
गौरतलब है कि इस समय उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड के कारण सड़कों पर घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी जीरो हो चुकी है, ऐसे में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. अब वाहन चालकों को अगले एक महीने तो वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो ऐसे हादसे और होने की संभावना बनी रहेगी.