रोहतक: शुक्रवार को जाट कॉलेज में पांच पहलवानों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया. आरोपी कुश्ती कोच सुखविंद्र ने अंधाधुंध फायरिंग कर तीन कोच और दो महिला पहलवान यानी पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया. वारदात में गोली लगने से तीन साल का बच्चा भी घायल हो गया, जो अभी कोमा में है. एक अन्य कोच भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
आरोपी सुखविंदर फरार, एक लाख रुपये का इनाम
बता दें कि रोहतक पुलिस ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने बताया कि ये वारदात शुक्रवार रात करीब 8 बजे के करीब हुई. मरने वाले सभी लोग खेल से जुड़े थे. इनमें आरोपी सुखविंदर भी एक था. जो फिलहाल फरार चल रहा है. पुलिस ने आरोपी सुखविंदर पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.
मृतकों की पहचान सोनीपत के सरगथल निवासी मनोज मलिक, उसकी पत्नी साक्षी मलिक, मोखरा निवासी प्रदीप उर्फ फौजी, मांडौठी निवासी सतीश दलाल और यूपी के मथुरा निवासी पूजा के रूप में हुई है. इस मामले में पांचों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम हो गया है. वहीं पुलिस ने घटना वाले अखाड़े को सील कर दिया है. सारी रात वहां पुलिस बल तैनात रहा. शनिवार को एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची.
अखाड़े में हिस्सेदारी को लेकर था विवाद
इस पूरी घटना का कारण पुरानी रंजिश को बताया जा रहा है. खबर है कि मनोज मलिक जाट कॉलेज में डीपी थे और कॉलेज के पास ही एक अखाड़े का संचालन करते थे. इस अखाड़े संचालन की हिस्सेदारी को लेकर मनोज और सुखविंदर में विवाद बताया जा रहा है. 5 लोगों की हत्या का आरोपी सुखविंद्र अखाड़े में दो साल से ट्रेनर के तौर पर काम कर रहा था.
5 पहलवानों की गोली मारकर हत्या
कुछ दिन पहले ही मनोज ने उसे अखाड़े से हटा दिया था. खबर है कि आरोपी सुखविंद्र अखाड़े में हिस्सेदारी चाहता था, लेकिन मनोज ने उसे अखाड़े से हटा दिया था. जिसकी वजह से सुखविंदर मनोज से रंजिश रखने लगा, शुक्रवार को सुखविंद्र ने समझौते की बात कही थी, लेकिन इसकी आड़ में उसने पांच पहलवानों को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. हमले में मनोज के परिवार के सदस्य खुद को नहीं संभाल पाए. इस दौरान हमलावर ने एक के बाद एक करके बच्चे और उसकी मां समेत 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. घायलों का इलाज रोहतक पीजीआई में जारी है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: कंपनी के कर्मचारी ने दिया था लूट की वारदात को अंजाम, 3 गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी सुखविंद्र के खिलाफ अखाड़े में आने वाली महिला पहलवान के घरवालों ने चरित्र सही नहीं होने की शिकायत दी थी. इसके बाद ही मनोज ने सुखविंद्र को अखाड़े से हटाया था. ये बात भी सामने आ रही है कि अखाड़े के जिम्नेजियम हॉल के ऊपर बने एक रेस्ट रूम में अखाड़े के सभी कोच और आरोपी के बीच समझौते के लिए बातचीत चली थी. इसी दौरान सुखविंद्र ने फायरिंग कर 5 लोगों की जान ले ली.
ये भी पढ़ें- हिसार: FCI में 7 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में दो कर्मचारी गिरफ्तार
सूत्रों के मुताबिक हमलावर बड़ौदा गांव का रहने वाला है. आरोपी का नाम सुखविंदर है. बता दें कि मनोज कुमार मलिक गांव सरगथल सोनीपत देव कॉलोनी रोहतक का रहने वाला था. जो जाट कॉलेज में डीपी लगा हुआ था. इनकी पत्नी साक्षी जो रेलवे में नौकरी करती है. दोनों की गोली लगने के कारण मृत्यु हो गई है. उनका इसका 3 साल का बेटा सरताज गोली लगने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया. जो अब कोमा में चला गया है.