ETV Bharat / state

रोहतक: एक रात में तीन दुकानों में चोरी, पूरी वारदात CCTV में कैद - सीसीटीवी में चोर

रोहतक में एक रात में चोरों ने तीन दुकानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने दुकानदारों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.

सीसीटीवी में कैद चोर
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 7:18 AM IST

Updated : Jun 9, 2019, 7:55 AM IST

रोहतक: शहर में लूट और चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां चोरों ने दिल्ली रोड स्थित पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन दुकानों में चोरी की. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. चोर दूसरी दुकान का डीबीआर भी अपने साथ ले गए.

सीसीटीवी में कैद चोर

सुबह दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें युवक दुकान में चोरी करता दिखाई दिया. दुकानदारों के अनुसार आरोपी दुकान की छत के रास्ते से आया था. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

रोहतक: शहर में लूट और चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां चोरों ने दिल्ली रोड स्थित पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन दुकानों में चोरी की. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. चोर दूसरी दुकान का डीबीआर भी अपने साथ ले गए.

सीसीटीवी में कैद चोर

सुबह दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें युवक दुकान में चोरी करता दिखाई दिया. दुकानदारों के अनुसार आरोपी दुकान की छत के रास्ते से आया था. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

Download link 
7 items
ROHTAK-CCTV CAUGHT THIEFT-01.mp4
76.2 MB
ROHTAK-CCTV CAUGHT THIEFT-02.mp4
45.6 MB
ROHTAK-CCTV CAUGHT THIEFT-03.mp4
67.4 MB
ROHTAK-CCTV CAUGHT THIEFT-BYTE PAWAN SHOPKEEPER.mp4
17.4 MB
ROHTAK-CCTV CAUGHT THIEFT-BYTE RAMESH SHOPKEEPER.mp4
17.6 MB
ROHTAK-CCTV CAUGHT THIEFT-BYTE SI JAI BHAGWAN IO.mp4
30.1 MB
ROHTAK-CCTV CAUGHT THIEFT-BYTE VIPIN SHOPKEEPER.mp4
6.28 MB

एंकर-रोहतक शहर में लूट और चोरी की वारदातें रुकने का नाम नही ले रही है बीती रात को भी शहर के दिल्ली रोड  स्थित पीजीआई थाना के अंतर्गत क्षेत्र में तीन दुकानों में चोरी का मामला सामने आया है। यह चोरी की वारदात  एक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जबकि दूसरी दुकान की डीबीआर चोर अपने साथ ले गए। जैसे दुकानदार सुबह पहुंचे तो चोरी के बारे में पता चला। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमे एक युवक दुकान में चोरी करता दिखाई दे रहा है। दुकानदारों के अनुसार आरोपी दुकान की छत के रास्ते से आया था।
पुलिस के अनुसार जैसे ही चोरी की घटना की सूचना मिली मौके पर पहुंच कर ब्यान दर्ज किए है एक चोर छत के रास्ते अंदर आया है। कैश चोरी करता सीसीटीवी में आया है एक  दुकान में लगे सीसीटीवी की डीबीआर वह साथ ले गया है।

वीओ 1 पीड़ित दुकानदारों के अनुसार रात को एक चोर  छत से जाली तोड़ कर घुसा जबकि एक दरवाजा तोड़ कर  अन्दर घुसा।आरोपी तीन दुकानों में चोरी कर के गया है। करीब तीनो दुकानों में एक लाख का नुकसान हुआ है। आरोपी कैश और सामान चोरी कर ले गया।
जांच अधिकारी जयभगवान के अनुसार हमे चोरी के बारे में सूचना मिली थी तीन दुकानों में चोरी हुई है । एक दुकान में लगे सीसीटीवी में चोर चोरी करते हुए नजर आया है। सीसीटीवी के आधार पर चोर की पहचान की जा रही है।

बाईट जय भगवान एसआई,जांच अधिकारी
बाईट विपिन,रमेश,पवन पीड़ित दुकानदार।
Last Updated : Jun 9, 2019, 7:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.