रोहतक: बीजेपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के पतन की शुरुआत सोनिया गांधी से हुई और राहुल गांधी तक गई, पार्टी में वही फिर से रिपीट होने वाला है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को लेकर पहले से ही पता था कि ये पार्टी कभी उस परिवार से बार नहीं जा सकती है. बराला ने इस दौरान सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष बनने पर भी बधाई दी.
सुभाष बराला का जेजेपी और बीएसपी पर तंज
बराला ने बीएसपी और जेजेपी में हुए गठबंधन को लेकर कहा कि बीजेपी को इस गठबंधन से हरियाणा में कोई नुकसान नहीं होने वाला है. साथ ही बराला ने कहा कि जेजेपी का गठबंधन जींद उपचुनाव में भी हुआ था और अब भी हुआ है. गठबंधन की क्या हालत हुई लोकसभा चुनाव और जींद उपचुनाव इसका उदाहरण है.
ये भी पढ़ें:-आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानी पं. भगतराम ने सही थीं अंग्रेजों की यातनाएं, सुनिए कहानी उनके पोते की जुबानी
बता दें कि 11 अगस्त को दिल्ली में साझा प्रेसवार्ता कर जननायक जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में गठबंधन कर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. इस बार चुनाव में 50 सीट पर जेजेपी और 40 सीट पर बीएसपी चुनाव लड़ेगी.
हरियाणा में नहीं दूसरी पार्टियों का अस्तित्व
इस दौरान इनेलो और अन्य पार्टियों पर निशाना साधते हुए बराला ने कहा कि चौधरी भजन लाल बड़े कद के नेता थे, आज चौधरी भजन लाल की पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं है. इसी प्रकार चौधरी देवीलाल की विरासत को चौटाला साहब ने आगे बढ़ाया लेकिन पार्टी टूटकर बिखर गई.