रोहतक: रोहतक: रोहतक में एक छात्र के साथ मारपीट की गई. फाइनल ईयर के छात्र का आरोप है कि वह महर्षि दयानंद यूनीवर्सिटी रोहतक में अपने दोस्तों के साथ बैठे बातचीत कर रहा था, तभी उसको महिला मित्र ने बहाने से रोहतक के आजादगढ़ में बने एक होटल में बुलाया. छात्र वहां चला गया. छात्र ने आरोप लगाया कि उसकी महिला मित्र ने वहां पर आधा दर्जन के करीब युवकों को बुलाकर उसकी पिटाई करा दी. छात्र की मारपीट की गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में छात्र को पीजीआई रोहतक में एडमिट कराया गया है.
वहीं महिला मित्र समेत आधा दर्जन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. बताया जा रहा है कि झज्जर जिले के धोड़ गांव के अरुण ने अर्बन स्टेट थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह एमडीयू में फाइनल ईयर का छात्र है. वह अपने दोस्तों के साथ बातें कर रहा था, तभी रोहतक जिले के ही खेड़ी साध गांव की रहने वाली उसकी महिला मित्र ने फोन कर उसे एक होटल के पास बुलाया.
वह महिला मित्र के बताई हुई जगह पर पहुंचा तो देखा कि वहां पहले से 8-10 युवक मौजूद हैं और उनके साथ महिला मित्र भी है. वह उसकी गाड़ी में बैठ गई इसके बाद आरोपियों ने छात्र के साथ बुरी तरह मारपीट की, मारपीट से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र ने बताया कि राहगीरों ने उसे पीजीआई रोहतक में पहुंचाया. वहीं घायल छात्र का कहना है कि यह सारा षड्यंत्र उसकी महिला मित्र का रचा हुआ है क्योंकि उसी के कहने पर वह वहां गया हुआ था.
यह भी पढ़ें-पानीपत में रेत माफिया का दबंगई: बापोली SHO और पुलिसकर्मियों को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश
छात्र ने बताया कि वह महिला मित्र को काफी पहले से जानता है. पीड़ित ने कहा कि महिला मित्र किस बात का बदला लेना चाहती थी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं पुलिस ने छात्र की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ साजिश रचने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने उसकी शिकायत पर धारा 149, 120B, 148, 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें पीजीआई से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अरुण के बयान लिए. उन्होंनेन्हों यह भी बताया कि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.