ETV Bharat / state

रोहतक में जानलेवा हमला करने के 2 आरोपी गिरफ्तार, आपसी रंजिश के चलते 3 युवकों पर किया था चाकू से हमला - rohtak crime news

रोहतक में 3 युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला करने के 2 आरोपियों (knife attack accused arrested in rohtak) को सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक ने धर दबोचा. इस वारदात में शामिल इनके 2 अन्य साथी अभी फरार है. आरोपियों ने आपसी रंजिश का बदला लेने के लिए हमला किया था.

knife attack accused  arrested in rohtak
रोहतक में जानलेवा हमला करने के 2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 5:40 PM IST

रोहतक: पुलिस ने तीन युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला करने की वारदात में शामिल 2 आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस मामले में आरोपियों के दो अन्य साथी अभी फरार चल रहे हैं. आरोपियों ने आपसी रंजिश के चलते युवकों पर हमला किया था. सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक ने आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया है. आरोपियों से पुलिस वारदात और इनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है.

सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक प्रभारी पीएसआई राजू सिंधू ने बताया कि बीती सोमवार रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि अम्बेडकर नगर निवासी समीर, तुषार और मोहित लड़ाई-झगड़े में घायल होकर पीजीआईएमएस रोहतक में दाखिल हुए हैं. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. समीर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया था.

पढ़ें: दुष्कर्म के आरोप में 4 बच्चों का पिता गिरफ्तार, फेसबुक पर हुई थी महिला से दोस्ती

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 13 मार्च की रात को समीर अपने दोस्त तुषार व मोहित के साथ ममता रानी वाली गली चौकर हिसार रोड पर खड़े थे. उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर कुनाल, सन्नी, पवन उर्फ चिंटू अपने एक अन्य साथी के साथ वहां आए और दोनों दोस्तों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. चारों युवकों ने समीर व उसके दोनों दोस्तों पर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला​ किया था.

समीर व उसके दोस्तों के शोर मचाने पर चारों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से भाग गए. समीर के कान के पास व दोनों दोस्तों के पेट पर कई वार किए गए थे. रोहतक में 3 युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला मामले की जांच एएसआई राजेश ने की. जांच के दौरान वारदात में शामिल रहे आरोपी रोहतक के राम लीला पड़ाव निवासी सन्नी व कुनाल को गिरफ्तार किया है. वारदात मे शामिल अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है.

पढ़ें: नम आंखों से सैनिक सम्मान के साथ सूबेदार राजेश कुमार की अंतिम विदाई, बीमारी के चलते हुआ निधन

जांच के दौरान सामने आया कि आरोपियों की करीब 5 महीने पहले दशहरे पर किसी बात को लेकर मोहित के साथ कहासुनी हुई थी. आरोपियों ने उसी बात की रंजिश रखते हुए समीर, मोहित व तुषार पर जानलेवा हमला किया था.

रोहतक: पुलिस ने तीन युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला करने की वारदात में शामिल 2 आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस मामले में आरोपियों के दो अन्य साथी अभी फरार चल रहे हैं. आरोपियों ने आपसी रंजिश के चलते युवकों पर हमला किया था. सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक ने आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया है. आरोपियों से पुलिस वारदात और इनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है.

सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक प्रभारी पीएसआई राजू सिंधू ने बताया कि बीती सोमवार रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि अम्बेडकर नगर निवासी समीर, तुषार और मोहित लड़ाई-झगड़े में घायल होकर पीजीआईएमएस रोहतक में दाखिल हुए हैं. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. समीर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया था.

पढ़ें: दुष्कर्म के आरोप में 4 बच्चों का पिता गिरफ्तार, फेसबुक पर हुई थी महिला से दोस्ती

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 13 मार्च की रात को समीर अपने दोस्त तुषार व मोहित के साथ ममता रानी वाली गली चौकर हिसार रोड पर खड़े थे. उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर कुनाल, सन्नी, पवन उर्फ चिंटू अपने एक अन्य साथी के साथ वहां आए और दोनों दोस्तों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. चारों युवकों ने समीर व उसके दोनों दोस्तों पर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला​ किया था.

समीर व उसके दोस्तों के शोर मचाने पर चारों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से भाग गए. समीर के कान के पास व दोनों दोस्तों के पेट पर कई वार किए गए थे. रोहतक में 3 युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला मामले की जांच एएसआई राजेश ने की. जांच के दौरान वारदात में शामिल रहे आरोपी रोहतक के राम लीला पड़ाव निवासी सन्नी व कुनाल को गिरफ्तार किया है. वारदात मे शामिल अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है.

पढ़ें: नम आंखों से सैनिक सम्मान के साथ सूबेदार राजेश कुमार की अंतिम विदाई, बीमारी के चलते हुआ निधन

जांच के दौरान सामने आया कि आरोपियों की करीब 5 महीने पहले दशहरे पर किसी बात को लेकर मोहित के साथ कहासुनी हुई थी. आरोपियों ने उसी बात की रंजिश रखते हुए समीर, मोहित व तुषार पर जानलेवा हमला किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.