रोहतक: हरियाणा से प्रवासी मजदूरों को घर छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है. आज बिहार के कटिहार के लिए रोहतक से स्पेशल श्रमिक ट्रेन चलाई गई. जिसमें 1500 के करीब प्रवासी मजदूर थे. घर जाने की चाह में प्रवासी मजदूरों ने हाथ हिलाकर प्रसाशन का धन्यवाद किया और अधिकारियों ने भी अभिवादन स्वीकार किया. रोहतक से ये तीसरी स्पेशल श्रमिक ट्रेन है, इससे पहले मजदूरों को घर लेकर जाने वाली दो ट्रेनें ओर रवाना हो चुकी है.
इस ट्रेन में यात्रा करने वाले श्रमिकों की संख्या बढ़ाई गई है, जबकि इससे पहले जाने वाली ट्रेनों में 1200 ही श्रमिक भेजे गए थे, लेकिन आज 1500 के करीब श्रमिको को घर भेज गया है, सरकार इन प्रवासी मजदूरों को निशुल्क घर भेज रही है.
रेल प्रशासन के अधिकारी भी खुश हैं. उनका कहना है कि प्रवासी मजदूर सही सलामत अपने घर पहुंच रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कल से इन प्रवासी मजदूरों की संख्या को देखते हुए दो ट्रेनें चलाई जाएंगी और इनमें मजदूरों के बैठने की संख्या को और बढ़ाया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मजदूरों को गंतव्य तक पहुंचाया जा सके.
बता दें कि लगातार प्रवासी मजदूर पलायन कर रहे हैं जिसको देखते हुए सरकार इन्हें घर भेजने के लिए ट्रेनों का इंतजाम कर रही है. वहीं दूसरी ओर घर जा रहे प्रवासी मजदूरों ने भी सरकार का धन्यवाद किया और कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार ने हमारा पूरा ध्यान रखा है.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़: 1200 प्रवासियों को लेकर बिहार के भागलपुर रवाना हुई ट्रेन