रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक वासियों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, रोहतक से शनिवार 7 अक्टूबर से खाटू श्याम दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. रोहतक-रींगस ट्रेन को बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सांसद ने खुद भी इस ट्रेन में सफर किया. सांसद ने कहा कि वे खाटू श्याम के लिए स्पेशल ट्रेन चलवाने के लिए करीब 7 घंटे रेल मंत्रालय में रहे थे और जब सकारात्मक जवाब मिला तो वहां से आए थे. जिसके बाद श्रद्धालुओं को यह सौगात मिली है.
अरविंद शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की लंबे समय से मांग थी. उनकी डिमांड पर ये स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है. ट्रेन रोहतक से चलेगी और झज्जर, रेवाड़ी व नीमका थाना होते हुए रींगस तक जाएगी. रींगस से खाटू श्याम मंदिर की दूरी 20 किलोमीटर है. पहले खाटू श्याम के लिए केवल मेला स्पेशल ट्रेन चलती थी, लेकिन ये ट्रेन नियमित चलेगी.
रेलवे मंत्री ने रात को ही मंजूरी दी है और आज सुबह ही ये ट्रेन चलाई गई है. ट्रेन की खासियत है कि रोहतक से जाने वाले श्रद्धालु उसी दिन दर्शन करने के बाद वापस भी आ सकते हैं. सुबह के समय ये ट्रेन पौने तीन बजे यानी 2.45 पर चलेगी और साढ़े 6 बजे तक रिंग्स पहुंच जाएगी. जबकि उसी दिन शाम 5 बजे ट्रेन रिंग्स से वापस रोहतक के लिए चलेगी.
सांसद ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन जो जयपुर से चलाई जाएगी, वह वाया रोहतक चले इसके लिए भी कोशिश की जा रही है. ताकि रोहतक को एक वंदे भारत ट्रेन भी चंडीगढ़ के लिए मिले. साथ ही हिसार इंटरसिटी ट्रेन का सदर बाजार रेलवे स्टेशन पर ठहराव की यात्री मांग कर रहे हैं. उसके लिए रेल मंत्री से मिलकर ठहराव कराया जाएगा.
डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र-दिल्ली एक्सप्रेस का ठहराव नांगलोई में करवाने के लिए भी प्रयास किया जाएगा. भाजपा सांसद ने कहा कि देश के 508 रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है. जिसमें रोहतक रेलवे स्टेशन भी शामिल है. उधर, खाटू श्याम मंदिर के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं ने स्पेशल ट्रेन शुरू करने पर खुशी जताई है और केंद्रीय रेल मंत्री व भाजपा सांसद का आभार जताया है.
ये भी पढ़ें: Khatu Shyam Temple : बीते तीन दिनों में 12 लाख लोगों ने किए बाबा के दर्शन, ट्रैफिक ने किया परेशान